चांदनी चौक वार्ड में ‘अवैध कब्जों का बाजार’… BJP प्रवक्ता ने MCD आयुक्त को पत्र लिखकर जताई चिंता

-निगम आयुक्त से की औचक दौरा करने की मांग, निगम उपायुक्त के प्रति जताया रोष
-बढ़ते अतिक्रमण, रिक्शाओं और ई-रिक्शाओं के साथ पीली कोठी पर लगने बाजार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 10 अक्टूबर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक वार्ड में अवैध अतिक्रमण, रिक्शाओं, ई-रिक्शाओं व अवैध बाजारों के प्रति गहरी चिंता जताई है। उन्होंने दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्विनी कुमार को पत्र लिखकर उनका ध्यान चांदनी चौक मुख्य मार्ग, साईकिल मार्किट, दीवान हाल रोड़, एच.सी. सेन रोड़, टाउन हाल के चारो ओर की सड़क, नई सड़क, फतेहपुरी, खारी बावली, चर्च मिशन रोड़ एवं पुरानी दिल्ली रेलवे-स्टेशन रोड़ पर व्यापक अतिक्रमण और अवैध रिक्शाओं एवं ई रिक्शा के आतंक की ओर आकृष्ट किया है।
बीजेपी प्रवक्ता ने निगमायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि वह चांदनी चौक एवं आस पास के क्षेत्र का ओचक निरीक्षण करके स्वंय इस पूरे क्षेत्र की बदहाली देख उचित कार्रवाई करवायें। शहरी एवं एस.पी. क्षेत्र की उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी जन शिकायतों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बावजूद भी पटरी एवं सड़कों पर अतिक्रमण एवं अवैध रिकशाओं पर कार्रवाई नही कर रहे हैं।
प्रवीण शंकर कपूर ने पत्र में कहा है कि दीवान हाल रोड़, शीशगंज गुरुद्वारा के सामने, ओमेक्स मॉल के बाहर, कूंचा रहमान के सामने, टाउन हाल के चारों ओर, नई सड़क से जोगीवाड़ा तक, फतेहपुरी चौक पर, खारी बावली, पीली कोठी एवं रेलवे-स्टेशन रोड़ पर दोनो तरफ पटरी ही नही सड़कों पर अतिक्रमण की बाढ़ आई हुई है जिस पर तुरंत कार्रवाई करना आवश्यक है।