अपनी ही सरकार पर 26/11 हमले को लेकर मनीष तिवारी का हमला

-26/11 हमले की तुलना 9/11 हमले से की
-बीजेपी ने कहा ये कांग्रेस सरकार का क़बूलनामा है

हेमा शर्मा/नई दिल्ली,
कांग्रेस सरकार लगातार अपने ही नेताओं के किताबी हमले का शिकार होती जा रही है। सलमान खुर्शीद का मामला अभी ठंडा हुआ नहीं कि मनीष तिवारी की किताब ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब में 26/11 के आतंकी हमले पर सख्त कार्यवाही ना किए जाने पर पूर्व यूपीए सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के बाद पाक पर कड़ी कार्यवाही ना करना सरकार के संयम को नहीं बल्कि उसकी कमजोरी को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: आज का दिन किसान विजय दिवस के तौर पर जाना जाएगा: अनिल चौधरी

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले पर यूपीए सरकार पर कड़ी कार्यवाही ना किया जाने पर हमला बोला है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि एक वक़्त आता है, जब कारवाई शब्दों से ज्यादा बोलती है। 26/11 हमले के समय सख़्त कार्रवाई की ज़रूरत थी। तिवारी ने 26/11 की तुलना 9/11 वाले हमले से करते हुए कहा कि भारत को अमेरिका की तरह जवाब देना चाहिए था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी की चुनावी रणनीति को लेकर बैठक शुरू

पिछले 20 वर्षों में भारत में हुई घटनाओं का ज़िक्र अपनी चौथी किताब का परमोसन करते हुए मनीष तिवारी ने कहा की वो अपनी किताब को लेकर बहुत उत्साहित हैं।किताब के बारे में जानकारी देते हुए तिवारी ने बताया की उनकी इस किताब में पिछले 20 वर्षों में हुई राजनीतिक घटनाओं का उल्लेख है।भाजपा ने भी बोला हमला कहा कि ये सरकार का क़बूलनामा हैमनीष तिवारी की किताब पर भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने भी तंज कसते हुए कहा कि ये कांग्रेस सरकार का क़बूलनामा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा की 26/11 हमले के बाद मनीष तिवारी ने यूपीए सरकार की ठीक आलोचना की है। पूनावाला ने लिखा कि एयर मार्शल फली मेजर ने भी कहा था कि इस हमले के बाद वायु सेना कार्रवाई करना चाहती थी, लेकिन यूपीए सरकार ने कदम नहीं उठाने दिया।