-अविनाश पांडे को हटाकर अजय माकन बने प्रभारी
ब्यूरो रिपोर्ट/नई दिल्ली
राजस्थान में सरकार का संकट टलने के बाद पार्टी ने प्रदेश प्रभारी को बदल दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच खत्म हुए गतिरोध के बाद कांग्रेस आलाकमान की ओर से अविनाश पांडे की प्रदेश प्रभारी पद से छुट्टी कर दी गई है। इसके बाद राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रभारी और कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने बयान जारी करते हुए पार्टी में सभी का आभार जताया। वहीं अविनाश पांडे की जगह अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः- जानें, किसकी किस्मत का द्वार खोलने जा रहा सूर्य और मंगल का महायोग?
अपनी चिठ्ठी में अविनाश पांडे ने लिखा कि राजस्थान में कांग्रेस संगठन के प्रभारी के तौर पर मेरा कार्यकाल संतोषजनक रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करते हुए सकारात्मक अनुभव हुए और पूरी कांग्रेस टीम की एकजुटता की वजह से 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी। इसके लिए प्रदेश बूथ, वार्ड, ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश इकाई तक सभी कांग्रेस जनों ने पूरे मनोयोग से काम किया। इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
समाधान सुझाएगी तीन सदस्यीय कमेटी
यह भी पढ़ेंः- DELHI ROITS: जकात के पैसों का दंगों में इस्तेमाल…. मीरान ने माना- ‘खुद दंगों का मास्टरमाइंड’!
सचिन पायलट खेमे की मांग पर कांग्रेस पार्टी ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हाल ही में हुए पूरे घटनाक्रम की जांच करते हुए समाधान का रास्ता सुझाएगी। इस कमेटी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव इंजार्ज केसी वेणुगोपाल को सदस्य बनाया गया है।