दिल्ली में लव जिहाद का मामला… दुष्कर्म-शादी और ऐंठ लिए साढ़े छह लाख रूपये व गहने

-सच्चाई सामने आने पर चौंक गई युवती… महीनों करता रहा दुष्कर्म
-राजधानी के बाहरी दिल्ली इलाके के प्रेम नगर थाना इलाके की घटना

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
बाहरी दिल्ली के किराड़ी इलाके में लव जेहाद का मामला सामने आया है। आरोपित युवक ने पीड़िता युवती को हिंदू बताकर न केवल प्रेम जाल में फंसाया बल्कि कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और लाखों रुपये ऐंठ लिए। इस दौरान उसने अपना धर्म बदलकर कथित तौर पर शादी भी कर ली, लेकिन बाद में पीड़िता को अपने घर ले जाने से मना कर दिया। अब पीड़िता की शिकायत पर प्रेम नगर थाने में आरोपी अनु उर्फ अनवर के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने, धोखाधड़ी व अमान्य तरीके से शादी जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- DELHI RIOTS: ‘मौत के सौदागर’ ने कबूला अपना गुनाह!

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय पीड़िता युवती एक कंप्यूटर सेंटर में बतौर प्रशिक्षिका काम करती थ। कंप्यूटर सेंटर में ही प्रेम नगर पार्ट दो में रहने वाले अनु से जनवरी वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात हुई थी। उसने खुद को पीड़िता के धर्म का बताया था। दोनों के बीच दोस्ती होने पर मार्च में आरोपी पीड़िता को अपने कमरे पर ले गया और कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ेंः- दो धड़ों में बंटी कांग्रेस… सतह पर आई नेताओं की अंदरूनी लड़ाई

पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। होश आने पर जब पीड़िता रोने लगी तो आरोपित ने उसके साथ शादी करने का वादा किया। लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो आरोपी ने 27 मई 2019 को मंदिर में अपना धर्म परिवर्तन कर पीड़िता के साथ कथित तौर पर शादी कर ली।

यह भी पढ़ेंः- शुक्र और बुध की लहराती चाल… जानें, ‘बुधादित्य योग’ किसे करेगा मालामाल?

पीड़िता का आरोप है कि उसी दिन उसे पता चला कि आरोपित का असली नाम अनवर है। कथित शादी के बाद अनवर उसे अपने घर लेकर नहीं गया। पीड़ित शादी के बाद भी अपने ही घर में रह रही थी। कई महीने बीत जाने के बाद जब पीड़िता ने आरोपित को अपने घर ले जाने को कहा तो उसने माता-पिता के अपनाने से इन्कार करने का हवाला दिया और उसे प्रताप बाग स्थित किराये के कमरे पर ले जाने लगा। जहां दिन भर पीड़िता को अपने साथ रखने के बाद शाम को उसे घर पहुंचा देता था।
ऐंठ लिए साढ़े छह लाख रुपये
आरोप है कि अनवर ने पीड़िता व उसके परिवारीजनों के बैंक खाते में जमा करीब साढ़े छह लाख रुपये सहित लाखों रूपये के गहने धीरे-धीरे ऐंठ लिए। इनमें कुछ रकम उसने अपने पिता खालिद व बडे़ भाई इकबाल को भी दी थी। यहां तक कि उसने पीड़िता के गहने को मुथूट फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर भी रकम उठा ली थी। जब पीड़िता को आरोपित के असली मकसद का पता चला तो पुलिस में शिकायत दी गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।