दिल्ली-एनसीआर में लगे लॉकडाउन…दिल्ली सरकार की सिफारिश

 

–   नहीं होती हवाओं की सीमा निर्धारित –   वायु प्रदूषण से बेहाल दिल्ली 

–   वायु प्रदूषण से बेहाल दिल्ली 

हेमा शर्मा/ नई दिल्ली

बढ़ते प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली सरकार को लॉक डाउन लगाने की सलाह पर केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया। जिसमें दिल्ली सरकार ने कहा कि सिर्फ़ दिल्ली में लॉक डाउन लगने से कोई फायदा नहीं होगा। यदि सुप्रीम कोर्ट एनसीआर में भी लॉकडाउन लगाने का आदेश पारित करे तो हम भी दिल्ली में लॉकडाउन लगाने को तैयार है। अपनी बात की पुष्टि करते हुए अरविंद ने कहा की हवाओं की सीमा निर्धारित नहीं होती है। इसलिए केंद्र सरकार को दिल्ली के साथ- साथ पूरे एनसीआर के अलावा आस पास के राज्यों में भी लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए।

केंद्र सरकार ने कहा पराली जलना नहीं बड़ा कारण

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को कहा कि पराली जलने से दिल्ली और पूर्वी राज्यों में सिर्फ 10  प्रतिशत प्रदूषण में बढ़ोतरी होती है। केंद्र की इस बात पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सरकारों से पूछा कि किया उद्योगों और वाहनों पर लगाम लगाई जा सकती है। इसके अलावा कोर्ट ने उनसे पावर प्लांट की भी जानकारी माँगते हुए केंद्र व राज्य सरकार को कल शाम तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है।