-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने लिखा पत्र
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 29 अक्टूबर, 2024।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव (President Devender Yadav) ने दिल्ली रिक्शा चालक मालिक संघर्ष एसोसिएशन की बैटरी मोटर रिक्शा चालकों के उत्पीड़न के संबध में दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा बैटरी चलित रिक्शा को जबरन जब्त करना गरीबों की अजीविका पर प्रहार है। उन्होंने पत्र में उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि वो गरीब बैटरी रिक्शा चालकों के हित में विचार करके नीति में बदलाव करने का विचार करें।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा कि 650 वॉट पावर वाले ई-रिक्शा को मोटर वाहन अधिनियम 1988 और नियम 1989 के दायरे से बाहर रखा जाएगा, नगर निगम इनके लिए पहचान पत्र जारी करेगा और ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। परंतु दिल्ली परिवहन विभाग ई-रिक्शा को जब्त करके उन्हें कबाड़ में बदल रहा है, जिससे हजारों गरीब लोग और युवा बेरोजगार हो गए हैं।
देवेन्द्र यादव ने पत्र में कहा कि उपराज्यपाल बैटरी चलित रिक्शा के चालको के परिवारों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करें और दिल्ली परिवहन विभाग को दिल्ली में इन गरीब रिक्शा चालकों को परेशान न करने का निर्देश दें, ताकि इनकी आजीविका प्रभावित न हो।