-जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा बजटः प्रवेश वाही
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 28 जनवरी।
दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा द्वारा प्रस्तुत बजट का नेता सदन प्रवेश वाही ने स्वागत करते हुए इसे जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप, विकासोन्मुखी और ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि नागरिक सुविधाओं, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में व्यापक सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगा।
प्रवेश वाही ने कहा कि यह बजट संभवतः एमसीडी के इतिहास में पहली बार लाभ का बजट है, जो निगम के बेहतर वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शी व्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने संपत्ति कर संग्रह को सुदृढ़ करने, पार्किंग सुविधाओं के विस्तार, विज्ञापन व्यवस्था में पारदर्शिता, साप्ताहिक बाजारों के नियमितीकरण और निगम की आय बढ़ाने के अन्य कदमों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि बजट में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस और दूरगामी पहल की गई है, जिसमें विभागों के बीच समन्वय, सड़कों की सफाई, धूल नियंत्रण, कचरा प्रबंधन और हरियाली बढ़ाने जैसे कदम शामिल हैं। लैंडफिल साइटों को कूड़ा मुक्त कर वहां हरित क्षेत्र और जन-सुविधाएं विकसित करने का निर्णय दिल्ली को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि एमसीडी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, सीसीटीवी सुरक्षा, नियमित स्वास्थ्य जांच, योग शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने की योजनाएं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगी। वहीं हर वार्ड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मातृ-शिशु केंद्र, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी और पंचकर्म केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव आम नागरिकों को उनके घर के पास गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
प्रवेश वाही ने कहा कि निगम कर्मचारियों के हितों को इस बजट में विशेष प्राथमिकता दी गई है। वर्षों से लंबित कर्मचारियों और डॉक्टरों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा, समय पर पदोन्नति सुनिश्चित की जाएगी और रिक्त पदों पर नई भर्तियां होंगी, जिससे निगम की कार्यक्षमता बढ़ेगी और कर्मचारियों का मनोबल मजबूत होगा।
उन्होंने कहा कि बजट में महिला सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण, पार्कों का विकास, हरित दिल्ली अभियान, सोलर ऊर्जा को बढ़ावा, इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, मल्टीलेवल पार्किंग और आधुनिक शौचालयों जैसी योजनाओं से दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट शहर बनाने की दिशा में नई गति मिलेगी।
प्रवेश वाही ने कहा कि यह बजट जनता के विकास, पर्यावरण संरक्षण और कर्मचारियों के सशक्तिकरण का संतुलित दस्तावेज है और इसके प्रभावी क्रियान्वयन से दिल्ली नगर निगम एक मजबूत, आत्मनिर्भर और नागरिक हितैषी संस्था के रूप में आगे बढ़ेगा।


