नेता सदन ने LG से की DDA की फ्री होल्ड प्रक्रिया को समयबद्ध ऑनलाइन करने की मांग

-एमसीडी में नेता सदन प्रवेश वाही ने डीडीए प्लाट व फ्लैट की लीज फ्री-होल्ड प्रक्रिया के मामले में एलजी को लिखा पत्र

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 26 अगस्त।
दिल्ली नगर निगम में नेता सदन प्रवेश वाही ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के प्लाट अथवा फ्लैट्स की लीज को फ्री-होल्ड करने की प्रक्रिया को निश्चित समय सीमा में सरल व ऑनलाईन बनाने हेतु पॉलिसी बनाए जाने की मांग की है। पत्र में आग्रह किया है कि “जिस प्रकार दिल्ली नगर निगम के हाउस टैक्स, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र एवं लाइसेन्स एवं दिल्ली के अन्य प्रमुख विभागों में बहुत सी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर लोगों को घर बैठे सुविधाएं पहुचाई जा रही हैं, उसी प्रकार से डीडीए प्लाट व फ्लैट्स की लीज को फ्री-होल्ड करने की प्रक्रिया को भी ऑनलाईन किया जाए। उन्होंने कहा कि इन सभी सुविधाओं को ऑनलाइन करने से भ्रष्टाचार के मामलों में भी काफी कमी आई है।
नेता सदन प्रवेश वाही ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि ‘दिल्ली में डीडीए की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाखों की संख्या में प्लॉट एवं फ्लैट 1990 से पहले के वर्षों से आबंटित किए गए हैं, जिन्हें बाद में लीज होल्ड से फ्री-होल्ड में परिवर्तित करने का प्रावधान है।ृ “परन्तु फ्री-होल्ड करने की प्रक्रिया इतना लम्बी एवं जटिल है कि आम जनता एवं बुजुर्गों, महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे आम जनता के समक्ष डीडीए की छवि निरंतर धूमिल होती जा रही है। अतः आप से निवेदन है कि आप संबंधित अधिकारियों को आदेश दें कि वे निश्चित समय सीमा में डीडीए प्लाट व फ्लैट की लीज को फ्री-होल्ड करने की प्रक्रिया को सरल बनाने की कार्रवाई करें।“ बीजेपी के नेतृत्व में दिल्ली नगर निगम जनता को अधिक से अधिक नागरिक सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है।