निगम के हिंदू राव हॉस्पिटल में भी होगा कोराना का इलाज

-दिल्ली सरकार ने जारी की अधिसूचना
-16 जून से भर्ती किये जाएंगे मरीज

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल में भी कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा। दिल्ली सरकार की ओर से इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि हिंदूराव अस्पताल को पूरी तरह से कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया जाए।

यह भी पढ़ेंः- SOUTH DMC में करोड़ों का घोटाला… बिना काम के हाजिरी लगाकर नेताओं-अफसरों को पहुंच रहा चढ़ावा!

दिल्ली सरकार के हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग के प्रिंसिपल सैक्रेट्री विक्रम देव दत्त की ओर से जारी आदेश में अस्पताल के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट को कहा गया है कि वह कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल को तैयार कराएं। अस्पताल में 16 जून से केवल कोविड-19 के मरीजों का ही इलाज किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- नॉर्थ डीएमसी के MHO कोरोना की चपेट में, हजारिका होम क्वारंटाइन!

बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल में एक हजार बेड की व्यवस्था है। अब यहां केवल कोरोना पेशेंट्स का इलाज ही किया जाएगा। निगम प्रशासन ने बीमारी की शुरूआत में ही हिंदूराव अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड्स की व्यवस्था कर ली थी। अब दिल्ली सरकार के आदेश के बाद यहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा।