बकरीद पर केरल सरकार ने हटाईं पाबंदियां… कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्यों में शुमार है केरल

-धर्म विशेष के त्योहार पर महामारी से पंगा

एसएस ब्यूरो/ तिरूवनंतपुरम
कोरोना महामारी के दौर में भी धर्म और जातियों का खेल सियासी दलों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी की सत्ता वाले केरल में कोरोना के दूसरे राज्यों के मुकाबले रोजाना सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद यहां के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने बकरीद के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस में छूट देने का ऐलान किया है। पिनराई विजयन ने शनिवार 17 जुलाई 2021 को ऐलान किया कि बकरीद के मौके पर राज्य में लगे लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी। इस बुधवार को होने वाली ईद के लिए रविवार से यह छूट तीन दिन के लिए दी गई है।

यह भी पढ़ेंः- 20 जुलाई को ग्रहों के सेनापति का सिंह राशि में गोचर… जानें किसकी जागेगी किस्मत और किसको मिल सकती है ठोकर?

इस दौरान कपड़े, जूते-चप्पल की दुकान, ज्वैलरी की दुकान, गिफ्ट आइटम की दुकान, घर के सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर और रिपेयरिंग सेंटर को खोलने की मंजूरी दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्मों की शूटिंग और पूजा स्थलों को भी लॉकडाउन संबंधित छूट देने की घोषणा की है। इसको लेकर विजयन ने तर्क दिया है कि प्रतिबंध चाहे कितना भी सीमित क्यों न हो, बड़ी आर्थिक और सामाजिक समस्याएं पैदा कर रहे हैं और इसलिए कोरोना के रोजाना सामने आ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए कुछ रियायतें दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में बांग्लादेशी मंत्री’?

हालांकि केरल सरकार के इस फैसले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आपत्ति जताई है और उसने साफ कहा है कि अगर केरल सरकार ने बकरीद पर लॉकडाउन में रियायत देने का आदेश वापस नहीं लिया तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को मजबूर होगा। बता दें कि केरल अभी भी उन राज्यों में से एक है जहां हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। आईएमए ने अपने बयान में कहा कि कोरोना मामलों में इजाफे के बीच केरल सरकार का इस तरह का फैसला दुखी करने वाला है। जब जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे कई उत्तरी राज्यों ने सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर परंपरिक और लोकप्रिय तीर्थ यात्राओं को रोक दिया है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सबसे ज्यादा साक्षरता और विद्वान लोगों वाले राज्य ने ऐसा निर्णय लिया है।