-दिल्ली सरकार के मंत्रीमंडल ने पास किया महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये देने का प्रस्ताव
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 12 दिसंबर।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ‘मास्टर स्ट्रोक’ खेला है। उन्होंने गुरूवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपये देने के प्रस्ताव को मंत्रीमंडल ने हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की पात्र महिलाओं को 2100 रूपये हर महीने दिये जायेंगे।
‘महिला सम्मान योजना’ के नाम से शुरू की जाने वाली इस योजना के सहारे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह पासा फेंका है। उस समय केजरीवाल ने महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में मुफ्त में यात्रा कराने का वादा किया गया था। बाद में इस योजना को शुरू किये जाने पर कामकाजी महिलाओं के साथ ही घरेलू महिलाओं ने भी तारीफ की है।
अब महिला सम्मान योजना के सहारे एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की आधी आबादी को खुश करने की कोशिश की है। गुरूवार को उन्होंने कहा कि कुछ महिलाओें ने उन्हें कहा है कि महंगाई की वजह से 1 हजार रूपये में उन्हें कोई लाभ नहीं होगा, अतः यदि दिल्ली में चौथी बार उनकी सरकार बनती है तो सभी महिलाओं को 2100 रूपये हर महीने दिये जायेंगे।
नये चहरों पर दांव के साथ ‘महिला सम्मान’ का ’ट्रंप कार्ड’
सियासी जानकारों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों के खिलाफ पिछले 10-15 वर्षों में हुई एंटी इनकमबेंसी को खत्म करने के लिए विधानसभा चुनाव में नये चेहरों पर दांव खेला है। दिल्ली विधानसभा की 70 में से अब तक 31 सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। इनमें से ज्यादातर पुराने विधायकों को टिकट काटकर नये लोगों को टिकट दिये गये हैं। इसके साथ ही अब महिला सम्मान के नाम पर 2100 रूपये प्रति माह देने का ट्रंप कार्ड आम आदमी पार्टी के लिए फिर से सरकार बनाने के लिए अच्छा साबित हो सकता है।