‘संजीवनी’ और ‘महिला सम्मान’ के नाम पर छलावा कर रहे केजरीवाल’: बांसुरी

-आप की असफल सरकार ने दिल्ली को 7 हजार करोड़ के घाटे में लाकर खड़ा कियाः स्वराज
-दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने सार्वजनिक कर दिया है कि दिल्ली में संजीवनी जैसी कोई योजना नहींः बांसुरी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 24 दिसम्बर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की मंत्री और नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ‘महिला सम्मान’ एवं ‘संजीवनी योजना’ के साथ उनके रोहिंग्या एवं बंग्लादेशीयों को समर्थन की निंदा की। उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के साथ चुनावी छलावा कर रहे हैं।
बांसुरी ने कहा कि हम उपराज्यपाल के साथ बैठक करके आए हैं, जहां स्वास्थ्य सचिव ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि संजीवनी जैसी कोई भी योजना दिल्ली में है ही नहीं। कुछ ऐसा ही महिला सम्मान के नाम पर भी अरविंद केजरीवाल छलावा कर रहे हैं। संजीवनी और महिला सम्मान के नाम पर केजरीवाल और उनकी पूरी टीम बुजुर्गों और महिलाओं के नंबर और निजी जानकारी इकट्ठा कर रही है। इसलिए दिल्लीवालों को सावधान रहने की जरूरत है और अब केजरीवाल के किसी भी झांसे में आने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जिनको “आप“ सरकार दिल्ली में अपने राजनीतिक द्वेष से लागू नहीं कर रही है और साथ ही कई योजनाओं में रुकावटे भी डालने में पीछे नहीं हटी है। देश भर में अगर कोई हेल्थ योजना लागू है तो वह सिर्फ आयुष्मान भारत योजना है और वह भी दिल्ली में लागू नहीं है। केजरीवाल ने 2100 रुपये का ऐलान किया है वह सिर्फ एक छलावा है क्योंकि उन्होंने जो कैबिनेट नोट सेक्शन किया है वह सिर्फ 1000 रुपये का है जिसकी घोषणा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मार्च के महीने में लोकसभा चुनाव के वक्त कर दी थी। “आप“ सरकार असफल सरकार है जिसने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कर दिया है इसलिए अब दिल्ली की जानता परिवर्तन के मूड में हैं।