-मंत्री आतिशी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ताओं की प्रतिक्रिया
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 21 मार्च।
दिल्ली बीजेपी (BJP) के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा (Chief Spokes Person) एवं मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर (Media Head Praveen Shankar Kapoor) ने केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी के दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के फैसले पर आये बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मंत्री आतिशी (Minister Aatishi) का यह कहना कि आज केजरीवाल की जीत हुई बेहद हास्यास्पद है।
दिल्ली वाले जानना चाहते हैं की आतिशी किस तरह न्यायलय द्वारा दो दिन में दूसरी बार केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार को उनकी जीत मानते हैं। दो दिन की सुनवाई में ना न्यायालय ने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगाई ना ही ई.डी. (ED) की जांच पर रोक और यह कहना अतिश्योक्ति ना होगा की जिसके आतिशी जैसे दोस्त या समर्थक हों उसे दुश्मनों की कोई आवश्यकता नही रह जाती।