-आश्वासन समिति की अध्यक्ष बनीं आईवीपी की हिमानी जैन, गार्डन कमेटी में रूनाक्षी शर्मा को मिला उपाध्यक्ष का पद
-आप की नीतियों में खोट की वजह से नहीं जीत सका एक भी उम्मीदवारः मुकेश गोयल


एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 06 अगस्त, 2025।
दिल्ली नगर निगम में संख्या के आधार पर विपक्ष में दूसरा स्थान रखने वाली इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को भागीदारी मिल गई है। आईवीपी की निगम पार्षद हिमानी जैन आश्वासन समिति के अध्यक्ष पद पर विजयी हुई हैं, वहीं आईवीपी की ही रूनाक्षी शर्मा ने गार्डन कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। बुधवार को एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में हुए 12 विशेष समितियों के चुनावों में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो सकी।
आईवीपी के नेता एवं वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने कहा कि हमारी पार्टी के काम के प्रति समर्पण और दिल्ली वालों के हितों की रक्षा वाली नीतियों को देखकर दूसरे दलों के निगम पार्षदों ने हमें अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ढाई-तीन साल तक इन समितियों के गठन को राक रखा था। जिसकी वजह से दिल्ली वालों के कामों में रूकावट आई हुई थी। अब इन समितियों का गठन हो गया है तो लोगों के काम भी आसानी से हो सकेंगे। यह एक उदाहरण है कि आप की नीतियां जनविरोधी होने की वजह से उनका एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर सका।