IVP ने निगम आयुक्त से की पार्किंग माफिया पर लगाम लगाने की मांग

-20 रूपये के बजाय 100 से 200 रूपये वसूला जा रहा पार्किंग चार्जः मुकेश गोयल

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 07, जुलाई, 2025।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के आयुक्त अश्विनी कुमार (Commissioner Ashwini Kumar) से मांग की है कि दिल्ली में बेलगाम होते पार्किंग माफिया (Parking Mafia) पर लगाम लगाई जाये। आईवीपी के नेता एवं वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) ने कहा कि लगातार शिकायतें आ रही हैं कि पार्किंग ठेकेदार कुछ निगम अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके दिल्ली वालों से कई गुना पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। एमसीडी ने चार पहिया वाहनों के लिए 20 रूपये प्रति घंटा एवं दो पहिया वाहनों के लिए 10 रूपये प्रति घंटा की दर से पार्किंग शुल्क तय किया है। परंतु पार्किंग ठेकेदार लोगों से गाड़ियों की एंट्री के समय ही 100 से 200 रूपये वसूल लेते हैं।
मुकेश गोलय ने आगे कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि पिछले दो-ढाई वर्ष में निगम अधिकारियों ने किसी भी पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ ओवर चार्जिंग के मामले में कार्रवाई नहीं की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी सबूतों के साथ इस बात का खुलासा किया है कि लगभग सभी जोन में पार्किंग ठेकेदारों के द्वारा गाड़ी वालों से जमकर लूटखसोट की जा रही है। उन्होंने ने निगम आयुक्त से मांग की कि सभी पार्किंग स्थलों की जांच कराई जाये और दोषी ठेकेदारों व मिलीभगत करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।