INDIA POST की वैबसाइट ठप… कई दिनों से लोग परेशान, काम नहीं कर रहा ट्रैकिंग सिस्टम

-एसएमएस सिस्टम भी फेल, नहीं मिल रही लोगों को अपनी डाक की डिलीवरी की जानकारी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 20 अगस्त।
भारतीय डाक विभाग की सेवाएं लेने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपनी डाक और पार्सलों की डिलीवरी की जानकारी नहीं मिल पा रही है। भारतीय डाक विभाग के उपभोक्ता अपनी डाक की ट्रैकिंग नहीं कर पा रहे हैं। खास बात है कि सरकार या विभाग की ओर से भी इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है। जिसकी वजह से डाक विभाग की सेवाओं का उपयोग करने वालों में अफरा तफरी का माहौल है।
बताया जा रहा है कि डाक विभाग की वैबसाइट के साथ ही एसएमएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा है। लेपटॉप, कम्प्यूटर और मोबाइल फोन से इंडिया पोस्ट की वैबसाइट और एसएमएस सेवा के लिए प्रयास किये जाने पर ‘‘योर कनेक्शन इस नॉट प्राईवेट’’ लिखा हुआ आता है। इस मामले में अलग अलग वैबसाइट और सोशल मीडिया पर भारी संख्या में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए अपनी परेशानियां बता रहे हैं। अब देखना यह है कि भारत सरकार और संबंधित मंत्रालय व अधिकारियों का ध्यान इस ओर कब तक जाता है?