-केंद्रीय मंत्री हर्ष मलहोत्रा ने किया ध्वजा रोहण
एसएस ब्यूरो/ पूर्वी दिल्लीः 15 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली के सैनी एन्क्लेव में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने झंडारोहण किया। सैनी एन्क्लेव पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुशील तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की।


इस अवसर पर पुलिस अधिकारी संजीव गौतम, मुकेश सेठ, नीतू अरोड़ा, बिल्लू पंडित एवं भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद, जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।