-श्रावण माह हमें भक्ति एवं त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता हैः गोपीकिशन सेठ
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 21 जुलाई।
श्रावण मास में पुरानी दिल्ली के हौज काजी चौक के पास स्थित चौमुखा मंदिर में बाबा महादेव के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। माह के दूसरे सोमवार पर बहुत तड़के से श्रद्धालु शिव पूजन करने शिवालय में पहुंचना शुरू हो गये थे।
प्रमुख पदाधिकारी गोपी किशन सेठ ने बताया कि श्रावण मास के दूसरे सोमवार के दिन महादेव का विशेष रूप से रूद्राभिषेक किया गया। श्रावण मास के दौरान इस प्राचीन मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है।
गोपीकिशन सेठ ने कहा की श्रावण माह हमे भक्ति एवं त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। 21 जुलाई का सोमवार तो बेहद शास्वत रहा, क्योंकि इस दिन एकादशी भी है अतः इस दिन में भगवान शंकर एवं भगवान विष्णु का पूजन समाहित हो गया।


