आईएमडी का येलो अलर्टः पांच दिन तक आंधी-बारिश की चेतवानी

-एनसीआर में अगले 5 दिन गर्मी से मिलेगी थोड़ी राहत

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 29 अप्रैल।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 1, 2 और 3 मई को आंधी के साथ दिल्ली एनसीआअर में बारिश हो सकती है। 1 मई के लिए दिल्ली, गुरूग्राम और फरीबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 2 मई के लिए पूरे दिल्ली-एनसीआर के लिए आधीं-तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3 मई को दिल्ली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूतनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है।
मौसम विभाग ने 4 और 5 मई के लिए बारिश की चेतावनी दी है। 4 और 5 मई को दिल्ली-एनसीआर के अलग अलग इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री के आसपास रह सकता है।