-प्रगति मैदान के हॉल संख्याः 2 के स्टॉल संख्याः 53 पर बनारसी साड़ियों का मेला
-‘जंगला साड़ी’ खींच रही महिलाओं का ध्यान.. खरीदें सिफोन, जॉरजेट, चंदेरी सिल्क
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 20 नवंबर।
आप महिला हैं एवं अच्छी साड़ियों की शौकीन हैं और प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला देखने जा रही हैं तो यह खबर आपके लिए है। आप यहां के हॉल संख्या 2 में जरूर जायें। हॉल के स्टॉल संख्या 53 में बनारस के मलवरी सिल्क एंपोरियम ने अपनी साड़ियों का स्टॉल लगाया है। यहां आपको बनारसी साड़ियों की विभिन्न वैरायटी जरूर पसंद आयेंगी। सिफॉन, जॉरजेट, मूंगा, चिनिया, चंदेरी सिल्क की साड़ियों को देखकर आपका मन खरीदने के लिए जरूर करेगा। यदि आप अपनी पसंद की डिजाइन की साड़ी बनवाना चाहती हैं तो आप यहां ऑर्डर देकर भी बनवा सकती हैं। हालांकि वह साड़ी आपको कुछ दिन बाद मिल पायेगी।
इस स्टॉल पर सोना-चांदी की कसीदाकारी वाली साड़ी लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित कर रही है। इस साड़ी की कीमत 2.10 लाख रूपये है। मरियम सिल्क एंपोरियम के मालिक मोहम्मद सोहेल अंसारी बताते हैं कि इस साड़ी को तैयार करने में करीब 3 महीने का समय लगता है। पूरी कढ़ाई हाथ से की गई है। प्योर कॉटन की ‘नामधानी’ साड़़ी को तैयार करने में कढ़ाई में सोना और चांदी का उपयोग किया गया है। जिसकी वजह से इसकी कीमत कुछ ज्यादा है, लेकिन पूरा काम हाथ से किया गया है। जिसकी वजह से यह लोगों का ध्यान खींचती है।
सोहेल अंसारी बताते हैं कि उनकी हेंडमेड साड़ियां ऑनलाइन बुकिंग और होल सेलर्स के माध्यम से विदेशों में भी जाती हैं। खास बात है कि फैशन से बाहर हो चुके पुराने डिजाइनों में नये डिजायन जोड़कर भी साड़ियां तैयार की जाती हैं। इसके साथ खरीदारों की पसंद के डिजायन की साड़ियां बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां रियल जरी की साड़ियां उपलब्ध हैं। कतान सिल्क में ‘जंगला साड़ी’ विशेष तौर पर प्रदर्शित की गई है, इसकी कीमत 80 हजार रूपये है। हालांकि इस तरह की साड़ियों की रेंज 12,500 रूपये से शुरू हो जाती है।
सोहेल अंसारी का कहना है कि असली सिफॉन, जॉरजेट, मूंगा, चिनिया, चंदेरी सिल्क की सड़ियों की रेंज 7500 से 12500 रूपये के बीच है। नॉर्मल साड़ी की रेंज यहां 700 रूपये से शुरू होती है।