केजरीवाल जेल गये तो टूट सकती है AAP… बन सकता है BJP का मेयर!

-हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद पार्टी नेताओं में शुरू हुआ चर्चाओं का दौर

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 21 मार्च।
दिल्ली हाई कोर्ट से एन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट (ED) मामले में कोई राहत नहीं मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल जाते हैं तो आम आदमी पार्टी टूट सकती है। यदि ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) में हार के साथ ही इसका असर दिल्ली नगर निगम (MCD) की सियासत पर पड़ सकता है। पार्टी नेता आशंका जता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की अनुपस्थिति में दिल्ली के मेयर पद पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद ईडी के अधिकारी गुरूवार शाम को ही पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गये।
गौरतलब है कि गुरूवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने ईडी के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में आप प्रमुख के ऊपर ईडी का शिकंजा और ज्यादा कसता जा रहा है। माना जा रहा है कि ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में आप नेताओं में भगदड़ की स्थिति भी बन सकती है। इसका असर लोकसभा चुनाव और दिल्ली नगर निगम की सियासत पर पड़ना तय है।
आम आदमी पार्टी के एक नेता कहा कि जाहिर सी बात है कि यदि पार्टी का मुखिया जेल चला गया तो इसका असर लोकसभा चुनाव के प्रबंधन पर भी पड़ेगा। आप के एक और नेता ने माना कि इसका असर दिल्ली नगर निगम की राजनीति पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में मेयर का चुनाव होना है। पार्टी के कुछ पार्षद पार्टी नेतृत्व से नाराज भी हैं, क्योंकि मेयर के दो कार्यकाल बीत जाने के बावजूद अभी तक निगम की समितियों का गठन भी नहीं हुआ है। जिसकी वजह से मेयर और नेता सदन को छोड़कर एक भी निगम पार्षद को कोई मौका नहीं मिल सका है।
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि मेयर के चुनाव में यदि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने थोड़ी सी कोशिश कर ली तो करीब दो दर्जन निगम पार्षद टूट सकते हैं। ऐसे में मेयर का चुनाव जीतना बीजेपी के लिए आसान हो सकता है। वहीं यदि केजरीवाल जेल चले जाते हैं तो वह किसी भी राज्य में प्रचार के लिए नहीं जा सकेंगे। फिलहाल आम आदमी पार्टी का ज्यादा ध्यान दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और गुजरात पर है। दिल्ली और हरियाणा में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, जबकि पंजाब में दोनों दल अलग अलग चुनावी समर में उतरे हैं।