-अगले दो दिन में जारी होगी ‘हम’ उम्मीदवारों की पहली सूचीः रजनीश कुमार
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 25 दिसंबर।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ शुरू हो गई है। एनडीए गठबंधन में शामिल जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम ‘सेक्यूलर’) दिल्ली विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। इस बात का ऐलान बुधवार को पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि ‘हम दिल्ली प्रदेशी बीजेपी नेतृत्व के व्यवहार से दुखी हैं और हम दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं।’
हम (से.) के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि ‘हमने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के लिए कई बार दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से मिलने का समय मांगा है। परंतु उन्होंने लंबे इंतजार के बावजूद हमें समय नहीं दिया है। जिसकी वजह से हमें अपने उम्मीवारों की घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने हमारा फोन तक नहीं उठाया है।’
उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जायेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और संतोष कुमार सुमन का दिल्ली में बड़ा आधार है। ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) चुनाव लड़ेगी और एक चौंकाने वाला परिणाम सबके सामने आएगा