-इस सप्ताह 101 वर्ष बाद बने दुर्लभ संयोग पर जानें अपना राशिफल
सितंबर महीने के पहले सप्ताह में चंद्रमा और शुक्र की स्तिथि बदल रही है। शुक्र अभी कन्या राशि में गोचर कर रहा है। भाग्य के कारक ग्रह शुक्र इस सप्ताह रविवार 5 सितंबर की रात्रि को 12 बजे के बाद राशि परिवर्तन कर रहे हैं। शुक्र देव अपनी स्वयं की राशि तुला में प्रवेश करेंगे। शुक्र ग्रह का यह राशि परिवर्तन सोमवार 6 सितंबर 2021 को रात्रि 12 बजकर 39 मिनट (यानी 12.39एएम) पर होगा। वह अगले महीने यानी 2 अक्टूबर 2021 को प्रात‘ 3 बजकर 35 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे। चंद्रमा 30 अगस्त से 1 सितंबर 2021 तक मिथुन राशि में, 2 सितंबर से 5 सितंबर तक कर्क राशि में गोचर करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- बीजेपी शासित नगर निगम खस्ता हाल… स्वास्थ्य सेवाओं से खड़े किये हाथ… सरकार को सोंपेंगे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल
श्रीमद्भागवत के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण की अष्टमी तिथि, सोमवार को रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि में मध्य रात्रि में हुआ था। सोमवार 30 अगस्त 2021 के दिन भी अष्टमी तिथि रात 12 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। इस दौरान चंद्रमा वृष राशि में मौजूद रहेगा। इन सभी संयोगों के साथ रोहिणी नक्षत्र भी 30 अगस्त को रहेगा। अर्धरात्रि को अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र का संयोग एक साथ मिल जाने से ‘जयंती योग’ बन रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर 101 साल के बाद जयंती योग का महा संयोग बना है। इसके अलावा एक साथ अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र व सोमवार तीनों का एक साथ मिलना दुर्लभ संयोग है। यही कारण है कि इस बार 27 वर्ष के बाद पूरे भारत और विश्वभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एक ही दिन वैष्णवों और गृहस्थों के द्वारा एक साथ मनायी जायेगी। इस तरह के दुर्लभ संयोग के बीच भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के द्वारा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
30 अगस्त से 5 सितंबर 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल इस प्रकार से हैः-
मेषः सप्ताह की शुरुआत में आपकी आय और व्यवसाय में वृद्धि होगी। सरकार के समर्थन से आय क्षेत्रों से स्थिर लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल सिंह राशि में सूर्य के साथ गोचर कर रहा होगा। आपको अपने बड़े भाई का सहयोग और समर्थन मिलने की संभावना बन रही है। सप्ताह के मध्य में आप पर अधिक मानसिक तनाव, अनावश्यक व्यय, निराशा और हताशा की स्थिति रहने से महत्वपूर्ण कायों की सिद्धि में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। सेहत की अनुकूलता आपको प्रसन्नता देगी। आप मूड में शीघ्र परिवर्तन की समस्याओं से पीड़ित रहेंगे। विपरीत परिस्थितियों में स्वयं को प्रभावित होने से बचाने के लिए आप धैर्य न खोयें। सप्ताह का अंतिम भाग प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य की प्राप्ति, रोग प्रतिरक्षा और व्यक्तित्व के विकास में वृद्धि के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। आप एक प्रभावशाली व्यक्ति के रुप में उभरेंगे, लोगों से आपको प्रशंसा और सम्मान दोनों की प्राप्ति होगी। आपकी क्षमता पर किसी प्रकार का संदेह नहीं रहेगा। संगठन चलाना और प्रबंधन कौशल की योग्यता आपमें उच्च स्तरीय होगी।
शुभ दिनः सोमवार और मंगलवार
शुभ तिथिः 30 व 31 अगस्त
उपायः- गरीबों को लाल वस्त्र का दान करें।
वृषः सप्ताह के आरम्भ में आपके कायों में प्रगति के संकेत बन रहे हैं। आप अधिकारियों और कार्यस्थल पर सहयोगियों से सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र कन्या राशि में गोचर कर रहा होगा लेकिन शुक्र 6 सितंबर को कन्या से निकल कर तुला में गोचर करेंगे। इसके अलावा आपको अधीनस्थों का साथ प्रसन्नता देगा। वर्तमान ग्रह स्थिति में व्यापार नौकरी में विकास के अवसर प्राप्त करने के लिए आपको वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग लेने की कोशिश करनी होगी। सप्ताह के मध्य भाग में आपकी आय में वृद्धि होगी। इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति, भाई-बहन का सहयोग और संतान सुख की प्राप्ति के मजबूत संकेत प्राप्त हो रहे हैं। इन्हीं दिनों में आपको मजबूत आय प्राप्ति के स्रोत प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। सप्ताह के अंतिम भाग में स्वास्थ्य, प्रसन्नता, मानसिक स्थिति और वित्तीय स्थिति में गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं। इसके कारण आपको अचानक से तनाव और खर्चों में वृद्धि के साथ-साथ महत्वपूर्ण कायों को पूरा करने में विफलता मिल सकती हैं।
शुभ दिनः गुरुवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 03 व 04 सितंबर
उपायः मंदिर में शिवलिंग को दूध से स्नान कराएं।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली बीजेपी को अब डूबते जहाज के उड़ते पंक्षियों का सहारा!
मिथुनः सप्ताह के आरम्भ में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि और भाग्य का सहयोग प्राप्त होने के प्रबल संकेत प्राप्त हो रहे हैं। क्योंकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध अपनी दूसरी राशि कन्या में गोचर कर रहा होगा। आपके द्वारा कही गई बातों और व्याख्यानों के कारण समाज में आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। सप्ताह के मध्य में छुट्टियों से वापस आकर आप कार्यक्षेत्र के कार्यों को बेहतर रुप से करने में सफल रहेंगे। इस समय आपका व्यापार बढ़ेगा और अपने सामाजिक प्रभाव की वजह से आपको सभी महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी। शैक्षिक क्षेत्र में शीर्ष पर रहने के लिए आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पेशेवर जीवन में आप आगे बढ़ेंगे और इन दिनों आपको मान-सम्मान में वृद्धि से जुड़ी अच्छी खबर मिलने की संभावना बन रही है। सप्ताह का शेष भाग आय और लाभ के स्रोतों के पक्ष से फायदेमंद रहेगा।
शुभ दिनः बुधवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 01 व 02 सितंबर
उपायः गौ माता को रोटी या हरा खिलाएं।
यह भी पढ़ेंः- DELHI: बीजेपी मंडल अध्यक्ष की है जोमैटो कर्मचारी को उड़ाने वाली कार… मौके पर मौत!
कर्कः सप्ताह आरम्भ में आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि और भाग्य का सहयोग प्राप्त होने के प्रबल संकेत प्राप्त हो रहे हैं। इस समय आपका राशि स्वामी चंद्रमा 30-31-01 को मिथुन राशि और 02-03-04-05 को कर्क यानी आपकी राशि में गोचर करेगा। आपके द्वारा कही र्गइ बातों और व्याख्यानों के कारण समाज में आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। सप्ताह मध्य में छुट्टियों से वापस आकर आप कार्यक्षेत्र के कायों को बेहतर रुप से करने में सफल रहेंगे। इस समय आपका व्यापार बढ़ेगा और अपने सामाजिक प्रभाव की वजह से आपको सभी महत्वपूर्ण कायों में सफलता मिलेगी। शैक्षिक क्षेत्र में शीर्ष पर रहने के लिए आपको अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पेशेवर जीवन में आप आगे बढ़ेंगे और इन दिनों आपको मान-सम्मान में वृद्धि से जुड़ी अच्छी खबर मिलने की संभावना बन रही है। सप्ताह का शेष भाग आय और लाभ के स्रोतों के पक्ष से फायदेमंद रहेगा।
शुभ दिनः बुधवार और शनिवार
शुभ तिथिः 01 व 04 सितंबर
उपायः हनुमान जी के आगे घी का दीपक जलायें व 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ेंः- दिल्ली बीजेपी के 27 प्रकोष्ठों की घोषणा… लेकिन नहीं मिल सके 15 प्रकोष्ठों को प्रभारी तो कई को सह-संयोजक
सिंहः सप्ताह के शुरुआत में आपके वैवाहिक जीवन के आनंद, प्रेम वृद्धि, पारिवारिक वातावरण, परिवार में आपसी सद्भाव, आपसी लगाव और पारिवारिक शांति में सुधार होगा। इस समय आपका राशि स्वामी सूर्य सिंह राशि में मंगल के साथ गोचर कर रहा होगा। अविवाहित लोगों के विवाह संबंधी योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। इस अवधि के दौरान साझेदारी उपक्रमों को बेहतर करने के आपके प्रयास उत्तम रहेंगे। सप्ताह के मध्य समय में आपको मानसिक अशांति के कारण हताशा और निराशा का अनुभव होगा। आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। अपने आत्मविश्वास को उच्च रखना होगा अन्यथा आपकी कार्यकुशलता प्रभावित हो सकती है। सप्ताहांत के दिनों में आपके किसी पर्यटन स्थल या तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है। सप्ताहांत में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इससे आपकी प्रतिष्ठा भी बेहतर होगी। आसपास के लोगों, मित्रों, सास-ससुर, रिश्तेदारों और र्भाइ-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा।
शुभ दिनः सोमवार और बुधवार
शुभ तिथिः 30 अगस्त व 01 सितंबर
उपायः रोज़ मंदिर शिवलिंग को कच्चे दूध और दही से स्नान काराए।
यह भी पढ़ेंः- राजधानी में देवालयों को खोले जाने की मांग तेज… विधानसभा अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल
कन्याः इस सप्ताह बढ़ते हुए खर्च सप्ताह के आरम्भ में आपकी चिंता बढ़ायेंगे। आप सभी मुद्दों का समाधान निकालने में सफल रहेंगे तथा किसी मनपसंद स्थान की यात्रा पर जाने से आपका मन खुश रहेगा। इस समय आपका राशि स्वामी बुध कन्या राशि में गोचर कर रहा होगा। सप्ताह का मध्य भाग आपके वैवाहिक जीवन के आनंद के लिए उत्कृष्ट रहेगा। आपको अपने जीवनसाथी की सेहत पर खर्च करना पड़ सकता है। जीवनसाथी की दोस्ताना सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी और आप अपने अनियंत्रित खर्चों को नियंत्रित करने में सफल रहेंगे। सप्ताह के अंतिम भाग में आपको कुछ निराशा का अनुभव होगा क्योंकि महत्वपूर्ण कायों में आपको निराशा और विफलता की प्राप्ति हो सकती है। आपको दैनिक कायों का प्रबंध करने में धन की कमी रहने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। भावनात्मक संबंधों में बाधाएं आने से आप स्वयं को चिड़चिड़ा महसूस करेंगे। मुश्किल समय में आपको धैर्य और विश्वास न खोने की सलाह दी जाती है। इस समय में उपक्रमों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य न करें।
शुभ दिनः मंगलवार और गुरुवार
शुभ तारिकः 31 अगस्त व 02 सितंबर
उपायः ग़रीबों को अन्न का दान करें।
यह भी पढ़ेंः- बीजेपी में घमासानः “दलित संगठन मंत्री ने नहीं बनने दी ‘वाल्मीकि व्यायामशाला’”!
तुलाः सप्ताह की शुरुआत में आप एक बहुत अच्छे सलाहकार के रुप में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करेंगे और आपके बच्चे आपके लिए कोई अच्छी खबर ला सकते हैं। इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र कन्या में गोचर कर रहा होगा लेकिन 05 को शुक्र कन्या से निकल कर तुला में गोचर करेगा। भावनात्मक संबंधों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आपकी कल्पना शक्ति के मजबूत होने से आपमें नए विचारों का जन्म होगा। सप्ताह के मध्य का समय शत्रु, मुकदमेबाजी और ऋण से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए अत्यधिक लाभकारी रहेगा। आपको एक शांत दृष्टिकोण के साथ इन मुद्दों को संभालने की सलाह दी जाती है। आप किसी दूरस्थ स्थान की यात्रा पर जाना चाहेंगे। आपके अधीनस्थ आपके आदेशों का पालन करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको वांछित प्रदर्शन करने में सफलता मिलेगी। अधिक लाभ प्राप्त होने से आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। सप्ताह के शेष दिन दांपत्य जीवन में तारतम्य बनाए रखने के लिए अच्छे रहेंगे। साथ ही साझेदार भी पहले से अधिक खुश रहेंगे और वैवाहिक जीवन में अधिक आनंद व रोमांच रहेगा। नये व्यापार अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए यह एक अच्छा समय है।
शुभ दिनः बुधवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 01 व 03 सितंबर
उपायः ग़रीबों को दूध, दही और मिठाई का दान करें।
यह भी पढ़ेंः- हरदयाल लायब्रेरी का हालः सेलरी के पैसे नहीं… रख लिया 40 हजार रूपये महीने का सीए
वृश्चिकः सप्ताह की शुरुआत का समय आपकी मां और जीवनसाथी के मध्य अच्छा सामंजस्य रहने के संकेत दे रहा है। इस समय आपका राशि स्वामी मंगल सिंह राशि में सूर्य के साथ गोचर कर रहा होगा। आपका जीवनसाथी सभी घरेलू मामलों को सुलझाने संबंधित अच्छी योजनाएं बनाएगा। इससे आपके परिवार की प्रगति होगी और घर में शांति रहेगी। हालांकि जीवनसाथी का समर्थन वास्तव में आपके लिए संतोषजनक रहेगा, लेकिन फिर भी अवांछित बाधाओं से आपके मन की शांति खो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको मान्यता मिलेगी और सफलता भी प्राप्त होगी। सप्ताह के मध्य भाग में जीवनसाथी के साथ आपकी बहुत अधिक अनुकूलता रहेगी और बच्चों की हो रही देखभाल से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपका सबसे अच्छा दोस्त, मार्गदर्शक और सलाहकार रहेगा। आपके साझेदार आपके लिए सक्षम साबित होंगे। यह समय सट्टा गतिविधियों से लाभ कमाने के लिए विशेष रुप से अनुकूल साबित होगा। सप्ताह के शेष दिनों में आप अपनी ऊर्जा का व्यय ऋण, रोग और कानूनी विवादों से संबंधित मुद्दों से निपटने में करेंगे। इसके कारण आपको अत्यधिक थकावट हो सकती है। यह स्वास्थ्य, प्रसन्नता और आपके जीवनसाथी की मानसिक स्थिति के लिए बहुत कठिन समय है। यह साझेदारी उपक्रमों के लिए अच्छा समय नहीं है।
शुभ दिनः मंगलवार और बुधवार
शुभ तिथिः 31 अगस्त व 01 सितंबर
उपायः घर के मंदिर में दुर्गा चालीसा का पाठ करके दूध या खीर का दान करें।
धनुः सप्ताह आरम्भ में आप अधिक आक्रामक रहेंगे। सामाजिक गतिविधियों और व्यापारिक गतिविधियों के लिए यह समय उत्कृष्ट रहेगा। इस समय आपका राशि स्वामी गुरु कुम्भ राशि में गोचर कर रहा होगा। लोग आपकी कुशलता और प्रबंधन की छिपी क्षमता की सराहना करेंगे। आपका पूरा समर्थन और स्नेह आपके रिश्तेदारों, दोस्तों और र्भाइ-बहनों के साथ रहेगा। सप्ताह के मध्य दिनों में संकेत मिल रहे हैं कि आपको अपनी माता की सेहत की चिंता रहेगी और आपको कुछ घरेलू मुद्दों की वजह से मानसिक अशांति परेशान कर सकती है। सप्ताह के शेष भाग में आपको कुछ पेट संबंधी विकार हो सकते हैं। शिक्षा और भावनात्मक संबंधों के लिए यह समय सही रहेगा। अचानक से बच्चों के साथ आपके मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। सट्टा गतिविधियों के लिए यह समय औसत रहेगा। आपकी सामाजिक रुप से प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ बैठक फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके साथ ही आपकी कुशलता और प्रबंधन क्षमता की सराहना होगी।
शुभ दिनः सोमवार और बुधवार
शुभ तिथिः 30 अगस्त व 01 सितंबर
उपायः ग़रीबों को हल्दी का दान करें।
मकरः सप्ताह आरम्भ में अचानक से वित्तीय लाभ, परिवार में सामंजस्य, लाभ, कार्य क्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ खुशी, आत्मविश्वास और भाग्य का पक्ष लेकर आएगा। इस समय आपका राशि स्वामी शनि मकर राशि में गोचर कर रहा होगा। सप्ताह का मध्य भाग सामाजिक गतिविधियों के लिए शुभ प्रतीत हो रहा है, लेकिन अपेक्षित उत्साह और आत्मविश्वास की आपमें कमी रहेगी। यह समय आपके र्भाइ-बहन, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों के पक्ष से औसत रहेगा। लोग आपकी मिलनसारिता शिष्टाचार की सराहना करेंगे परन्तु आपको मान्यता नहीं मिल पाएगी। आपके कुछ व्यावसायिक गतिविधि में दिलचस्पी लेने का आपका विचार बन सकता है। लेकिन यह संभावना बन रही है कि आप इसे मध्य में छोड़ सकते हैं। सप्ताह के शेष दिन माता का स्नेह और समर्थन पाने के लिए अनुकूल है। लेकिन आप मां के खराब स्वास्थ्य की वजह से चिंतित और परेशान रहेंगे। वाहन और घर के रख-रखाव से संबंधित मामलों में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 31 अगस्त व 03 सितंबर
उपायः शनि मंदिर जा कर सरसों का तेल दान करें।
कुम्भः सप्ताह की शुरुआत आपके व्यक्तित्व विकास, प्रतिरक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए अत्यंत शुभ साबित होगी। इस समय आपका राशि स्वामी शनि आपकी पहली राशि मकर में गोचर कर रहा होगा। आपका उत्साह इस समय उच्च स्तर पर रहेगा और आप अपने कौशल और व्यक्तित्व विकास को बेहतर करने के लिए धन खर्च करेंगे। आपके आत्मविश्वास और कार्य कुशलता में सुधार होगा। सप्ताह के मध्य में घर में शांति और सौहार्द का वातावरण रहेगा और पारिवारिक जीवन में प्रगति के शुभ संकेत मिल रहे हैं। परिवार के सभी सदस्यों का व्यवहार आपके लिए सहयोगात्मक रहेगा। सप्ताह के शेष भाग में कार्यक्षेत्र की गतिविधियों में सुधार के साथ सामाजिक गतिविधियों से आपके सामाजिक स्तर में भी सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपकी प्रगति होगी।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 31 अगस्त 03 सितंबर
उपायः ग़रीबों को बिस्कुट का दान करें।
मीनः सप्ताह के आरम्भ में कायों के मध्य अवांछित अवरोध आने के कारण कार्यसिद्ध नहीं हो पायेंगे, इससे आपमें निराशा और हताशा की स्थिति रहेगी। क्यूँकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु कुम्भ राशि में गोचर कर रहा होगा। फिर भी इस समय में यात्राओं पर जाना आपके लिए लाभकारी रहेगा। सप्ताह के मध्य भाग में संकेत मिल रहा है कि आप विश्वास के साथ शत्रुओं और खर्चों से निपटेंगे। यात्राएं आपको प्रसन्नता देंगी। आप अपने खर्च और प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रबंधन करने की योजना बनायेंगे। आप बाजार की कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने संबंधित विपणन योजना को आकार देने के मामले में एक अच्छे रणनीतिकार सिद्ध होंगे। सप्ताह के अंतिम भाग में आप अपनी ऊर्जा शक्ति और व्ययों को परिवार के कल्याण की दिशा में प्रयोग करेंगे। परिवार में प्रसन्नता और शांति का माहौल रहेगा। परिवार के सभी सदस्यों का आपको समर्थन मिलेगा और परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे के प्रति सहयोगी बनेंगे।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 31 अगस्त व 03 सितंबर
उपायः अपने घर के बाहर कबूतर और कावे के लिए पानी भर कर रखें।
-ज्योतिषी शिवम गोयल
(कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
मोबाइलः 9413247699 ट्विटरः @AstrologerSS8
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः hrathor1@gmail.com मोबाइलः 7982558960)