हरियाणाः सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने की अपने कामों की समीक्षा

-जनता से की अपीलः हैल्पलाइन नंबर 1800-180-2022 या 1064 पर करें शिकायत

एसएस ब्यूरो/ रोहतक, 11 जुलाई।
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक मित्तल की अध्यक्षता में रोहतक कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें ब्यूरो के अधीन नियुक्त सभी पुलिस अधिकारियों एवं अभियोजन अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ पौधारोपण करके की गई। आलोक मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि केवल पर्यावरण की स्वच्छता ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक एवं सामाजिक जीवन में भी शुद्धता और पारदर्शिता अनिवार्य है। अवसर पर बीते छह महीनों की कार्रवाई की समीक्षा की गई तथा सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे प्राप्त शिकायतों, लंबित मामलों एवं जांचों का समयबद्ध, निष्पक्ष और प्रभावी निपटान करें।
न्यायालय में विचाराधीन मामलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अभियुक्तों को सख्त सजा दिलाने हेतु सक्षम पैरवी पर बल दिया गया। बैठक में विशेष रूप से यह स्पष्ट किया गया कि भ्रष्टाचार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करें ताकि प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जा सके।
आलोक मित्तल ने आम जनता से भी अपील की कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो वे तुरंत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-180-2022 या 1064 पर संपर्क करें।