गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव स्थगित

-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी को भेजा प्रस्ताव

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिल्ली में होने वाले गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (Gurudwara Management Committee) के चुनाव (Election) स्थगित कर दिये गये हैं। राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के चुनाव स्थगित करने का फैसला किया है। फैसले पर मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव में 25 अप्रैल को होने वाले चुनाव को टालने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें- DELHI BJP: स्थायी समिति अध्यक्ष की दावेदार… फर्जी आई-कार्ड बनवा रहीं सरकार!

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में कहा कि संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने डीएसजीएमसी के चुनाव स्थगित करने का फैसला किया है। फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा गया है। अब एलजी को ही आखिरी फैसला लेना है। हाईकोर्ट ने 13 मई तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था। बता दें कि 25 अप्रैल को चुनाव होने थे और 27 अप्रैल को मतगणना होनी थी। 46 वार्डों में 3 लाख 42 हजार मतदाताओं को इसमें भागीदारी करनी थी।