सदर बाजार में धूमधाम के साथ की गई गणपति की स्थापना

-पूर्व महापौर जय प्रकाश एवं गणमान्य लोग रहे मौजूद

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 7 सितम्बर!
शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन दिल्ली एवं पूरे देश में सभी अपनी श्रद्धा के अनुसार गणेश चतुर्थी का आनंद ले रहे हैं। श्री गणेश भगवान विघ्नहर्ता है वह सब के दुखों का हरते हैं और सबके घर में सुख शांति एवं समृद्धि लाते हैं। हमारे यहां कोई भी शुभ काम की शुरुआत गणेश पूजन एवं गणेश वंदना से की जाती है । आज गणेश चतुर्थी पर सभी मंदिरों में संस्थाओं द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन किया जा रहे हैं।
पूर्व मेयर जयप्रकाश ने बताया कि सदर बाजार गली अहिरान में राधा कृष्ण मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी एवं गणेश महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले 20 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के सभी समाज, सभी धर्म के लोग एवं विशेष कर बच्चे और महिलाएं भाग लेती हैं। राधा कृष्ण मंडल द्वारा गणेश उत्सव पर भगवान श्री गणेश की मूर्ति को मुंबई में विशेष रूप से तैयार कराकर मंगाया गया है और आज क्षेत्र में शोभायात्रा निकल के उनको अपने स्थान पर स्थापित किया गया। स्थापित करने से पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की गई । पूजा के कार्यक्रम में प्रमुख समाज से अनिल भाई राखी वाले, कमल सिंह, देवेश यादव, सतीश सैनी, अशोक यादव और क्षेत्र के सभी प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभी ने सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
अब लगातार रोज नए कार्यक्रमों जैस सुंदरकांड, खाटू श्याम जी का संकीर्तन, भगवान जगन्नाथ जी की शोभायात्रा, इत्यादि का आयोजन किया जाएगा और 11 दिन बाद गणेश जी अगले वर्ष तुम जल्दी आना की कामना के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। क्षेत्र में इस कार्यक्रम को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज और भी कई स्थानों पर मंदिरों में जाकर भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई एवं भगवान श्री गणेश से आशीर्वाद ग्रहण किया और क्षेत्र की जनता को उसकी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।