-बनने जा रहे मालव्य राजयोग, गजकेसरी राजयोग, शुक्रादित्य राजयोग और बुधादित्य राजयोग
पूनम सिंह/ नई दिल्लीः 18 दिसंबर, 2025।
वर्ष 2026 यानी कि नव वर्ष जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के अनुसार नये साल की शुरूआत में ही कई बड़े ग्रह अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इसकी वजह से कई राजयोगों का निर्माण होगा। इनमें से मालव्य राजयोग, गजकेसरी राजयोग, शुक्रादित्य राजयोग और बुधादित्य राजयोग प्रमुख हैं। इस महा संयोग के चलते कई राशियों के जातकों को लाभ होगा, परंतु वृष, मिथुन और तुला राशियों के जातकों के लिए बेहद अच्छा समय रहेगा।
जानिये, आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला साल?
वषभः वृष राशि वाले जातकों के लिए चारों राजयोगों का महा संयोग भाग्यशाली साबित होगा। जीवन में धन, यश और स्थिरता प्राप्त होगी। नव वर्ष में आपकी आर्थिक योजनाएं पूर्णतया सफल होंगी। संपत्ति, वाहन और मकान खरीदने के योग हैं। कॅरियर में स्थिरता आयेगी और बैंक बैलेंश में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और कॅरियर के क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन प्राप्त होगा। मानसिक रूप से स्वस्थ और जीवन में सकारात्मक अनुभव प्राप्त होंगे। संतान पक्ष की ओर से कोई खुश खबरी मिल सकती है।
मिथुनः मिथुन राशि के जातकों को चारों योगों का महा संयोग विषेश रूप से भाग्यशाली साबित होगा। मीडिया, लेखन, शिक्षा, व्यापार और आईटी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी। नये वर्ष 2026 में जातक अपनी समझदारी और कौशल के दम पर कॅरियर और सामाजिक क्षेत्र में नई ऊचाईयां प्राप्त करेंगे। आमदनी के नये स्रोत खुलेंगे। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। पुराने विवाद सुलझेंगे और रिश्तों में मधुरता आयेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे जातकों को सफलता प्राप्त होने के योग हैं।
तुलाः तुला राशि के जातकों के लिए चारों योगों का महा संयोग सफलता के नये द्वार खोलने जा रहा है। 2026 में जातकों के व्यक्तित्व में आत्मविश्वास, आकर्षण और जीवन में सुख सुविधाओं में बढोतरी होगी। व्यापार से जुड़े जातकों को कोई बड़ा लाभ या कोई बड़ी डील मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को लंबे समय से रूकी प्रमोशन और मनचाही पोस्टिंग मिल सकती है। निवेश से अच्छे रिटर्न प्राप्त होंगे और आर्थिक स्थित मजबूत होगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)


