-गांधी स्मृति व दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल और पूर्व महापौर जय प्रकाश ने चलाया स्वछता अभियान
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल की 12 अक्टूबर से ‘विशेष सफाई अभियान’ की घोषणा हवा-हवाई साबित हुई है। बीते 4 दिनों में ऐसी कोई विशेषता दिखाई नहीं दी है, जिसको लेकर कहा जा सके कि निगम अधिकारियों की ओर से कोई ‘विशेष अभियान’ चल रहा हो। लेकिन कुछ लोग सफाई को लेकर विशेष रूचि ले रहे हैं। गांधी स्मृति व दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल और पूर्व महापौर जय प्रकाश ने गुरूवार को बाड़ा हिंदू राव प्राथमिक विद्यालय में स्वछता अभियान चलाया।
यह भी पढ़ेंः उतरी निगम में निगम कर्मचारियों का 1200 करोड रुपए जीपीएफ का घपला: ‘आप’
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बताया कि पिछले दिनों हम ने दिल्ली के तीनों महापौरों के साथ बैठक की थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि निगम विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि जब बच्चे विद्यालयों में आए तब उन्हें उनके विद्यालय साफ सुथरे मिले। उन्होंने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांति लेकर आए हैं। स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों ही ज़रूरी है ये उन्होने नागरिकों को बताया है।
यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेतृत्व को अखबारों से मालूम चला ‘‘12 अक्टूबर से शुरू हो चुका निगम का विशेष सफाई अभियान’’
पूर्व मेयर जय प्रकाश ने कहा कि शहर साफ़ हो उसके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम हमेशा आगे बढ़कर कार्य करती है। हमारे सफाईकर्मचारी सुबह छह बजे से ही शहर को साफ़ करने के कार्य में लग जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान रोज़ का अभियान है जैसे अन्य काम ज़रूरी है वैसे ही सफ़ाई भी प्रतिदिन ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस अभियान को लेकर चल रहे हैं तो ऐसे ही गांधी स्मृति व दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल और मैंने निगम विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया है।