-जय प्रकाश (जेपी) ने झुगी झोपड़ी बस्ती में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 08 अगस्त।
दिल्ली के पूर्व मेयर जयप्रकाश (जेपी) ने झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में जाकर दलित बहनों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के असीम प्रेम एवं विश्वास के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सदियों से मनाया जा रहा है। इसका गहरा धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व है। यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है और एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सम्मान और देखभाल की भावना को बढ़ावा देता है।
जय प्रकाश ने कहा कि यह त्योहार भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने राजा बलि को राखी बांधी थी और उन्हें अमरता का वरदान दिया था। इसी दैवीय परम्परा का अनुपालन करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के दलित बर्ग की बहनों के साथ सदर विधानसभा के दयाबस्ती की झुगियों में रक्षासूत्र बंधवाकर भाई-बहन के पवित्र पर्व को मनाया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में झुगियों की बहनों ने आकर राखी बांधकर अपना आशीर्वाद दिया। अपने भाई जय प्रकाश जी से अपने सुख दुःख में साथ रहने का वचन लिया। इस अवसर पर जयप्रकाश (जेपी) ने कहा कि हमारा देश सनातनी परम्पराओं से जुड़ा तीज त्योहारों के मनाने वालों का देश है। ये परम्पराएं समाज को एक साथ जोड़कर रखने का कार्य करती है,भाई दूज हो या रक्षाबंधन इन त्योहारों पर क्षेत्र की सारी झुगियों में जाकर दलित बहनों के साथ इन त्यौहार मनाता हूँ। कार्यक्रम में बहन सरस्वती और उनकी पूरी टीम, अंशुल, शिवम जिंदल, अलाउद्दीन मंसूरी सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।