पूर्व मेयर ने सदर बाजार में चलाया जागरूकता अभियान

-कोविड 19 के प्रोटोकॉल के प्रति किया नागरिकों को जागरूक

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
दिवाली के मौके पर दिल्ली के थोक और खुदरा बाजारों में लोगों की भारी भीड़ है। भारी संख्या में लोग इन बाजारों में त्योहारी खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। गुरूवार को सदर बाजार इलाके में दिवाली के त्योहार को देखते हुए पूर्व मेयर जय प्रकाश के नेतृत्व में जन जागरण जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें मास्क वितरण और मास्क बैंक के माध्यम से लोगो को मास्क वितरण किए गये। साथ में मुनादी कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ेंः दिल्लीः डीडीसीए चुनाव में बड़ा सियासी तड़का

पूर्व मेयर जय प्रकाश ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के साथ बैठक कर त्योहार के समय व्यवस्था को ठीक बनाये रखने के लिए योजना पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए मार्केट एसोसिएशंस का सहयोग भी लिया जा रहा है। क्योंकि पिछले वर्ष भी इन्हीं दिनों मे लापरवाही के कारण दिल्ली और देश में कोविड-19 की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है।