पूर्व मेयर ने पीएम मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा में सदर बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान

-पीएम की पहल से देश में नई स्वच्छता संस्कृति का हुआ आरंभः जय प्रकाश

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 19 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर संचालित सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर जय प्रकाश ने सदर बाजार में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में स्थानीय कार्यकर्ताओं, पार्षदों और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर बाजार को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग किया और लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया।
जय प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व एक साधारण राजनेता से बढ़कर, राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाले ध्येयनिष्ठ नेतृत्वकर्ता का है। उन्होंने राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनाया और स्वच्छ भारत मिशन जैसी ऐतिहासिक पहल से देश में स्वच्छता की नई संस्कृति को जन्म दिया।
उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। अगर हर व्यक्ति अपने घर, गली और मोहल्ले की साफ-सफाई पर ध्यान दे तो हमारा शहर और देश दोनों स्वच्छ और स्वस्थ बन सकते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लें और इस अभियान को एक जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाएं।