-निगम उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी रहे मौजूद
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 1 अप्रैल, 2022
शनिवार से चैत्रीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है। इसके मद्देनज़र उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने शुक्रवार को सदर बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान क्षेत्रीय उपायुक्त राजेश गोयल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः 18 अप्रैल से पूर्व भंग हो जायेंगे नगर निगम… लागू होगी स्पेशल ऑफिसर की व्यवस्था
बैठक के दौरान पूर्व महापौर ने निगम अधिकारियों को क्षेत्र में सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, मंदिरों, मस्जिदों एवं मदरसों के आसपास से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मच्छर व डेंगू के नियंत्रण हेतु मच्छर-रोधी दवा का छिड़काव करने हेतु निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।