पूर्व महापौर जय प्रकाश ने ने लगाया बूस्टर डोज़ कैंप

-इंद्रप्रस्थ संजीवनी और रोटरी क्लब के सहयोग से लगाया गया कैंप

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 31 जुलाई, 2022।
पूर्व महापौर जय प्रकाश ने रविवार को नारायणा औद्योगिक क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ संजीवनी और रोटरी क्लब के सहयोग से कोविड-19 की बूस्टर डोज़ का कैंप लगवाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा, इंद्रप्रस्थ संजीवनी के संजय व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर जय प्रकाश ने बताया कि बूस्टर डोज़ कैंप में लगभग 200 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर इस कैंप का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अभी करोना पूरी तरह से नहीं गया है इसलिए हमें बूस्टर डोज़ लगवाना भी बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा देश आज़ादी के 75 साल महोत्सव के रूप में मना रहा है हम सभी को बूस्टर डोज़ लगवा कर इस महोत्सव में अपना योगदान देना है।
पूर्व महापौर ने बताया कि हम सभी को बूस्टर डोज़ लगाकर अपना अपना कर्तव्य पूरा करना चाहिए ताकि हम सभी कोरोना महामारी से अपने परिवार जनों को सुरक्षित रख सकें। यह बूस्टर डोज सभी लोगों के लिए सरकार की ओर से मुफ्त लगाया जा रहा है। कोई भी अपने आस-पास के अस्पतालों अथवा डिस्पेंसरी में भी यह डोज लगवा सकता है।