-व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 22 सितंबर।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर जय प्रकाश ने सोमवार को एशिया की सबसे बड़ी थोक मार्केट सदर बाजार में “जीएसटी बचत उत्सव“ के अवसर पर व्यापारियों और नागरिकों से संवाद किया। इस मौके पर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का स्वागत किया और “धन्यवाद मोदी दृ धन्यवाद मोदी” के नारे लगाए। व्यापारियों ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला न केवल व्यापार जगत के लिए राहत लेकर आया है बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा।
जय प्रकाश ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू होने से व्यापारी वर्ग अपने व्यवसाय में अधिक निवेश कर पाएगा। इससे नए रोजगार के अवसर बनेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम समाज के सभी वर्गों को लाभ देने वाला है।
उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से आम उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध होंगी। लगभग 375 उपभोक्ता वस्तुएं सोमवार से सस्ती हो जाएंगी, जिससे आम परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी और महंगाई पर अंकुश लगेगा।
सदर बाजार में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुकानदार, व्यापारी संघ के पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का जोरदार स्वागत किया और इसे “जनहितकारी व ऐतिहासिक फैसला“ बताया।