-सेवा बस्तियों में त्यौहार मनाने और बस्ती वासियों के हाथों से तिलक लगवाने का आनंद ही कुछ और हैः जयप्रकाश
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 03 नंवबर।
रविवार को भाई दूज का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां सभी बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उन्हें सुख शांति और रक्षा का आशीर्वाद देती हैं। इसी के निमित्त सदर विधानसभा क्षेत्र के दया बस्ती झुग्गी, किशनगंज रेलवे कॉलोनी की झुग्गी, आनंद पर्वत चेतन बस्ती, तालीवालान डेरा, कुतुब रोड सहित दलित बस्तियों में जाकर बहनों से तिलक लगवाया और आशीर्वाद लिया।
जयप्रकाश ने बताया कि भाई दूज का यह पवित्र त्यौहार भाई बहन के अटूट संबंधों को प्रकट करता है। पूरे वर्ष भर बहनें भाई दूज के इस पर्व का इंतजार करती हैं। इस त्योहार की श्रृंखला में जिसको हम धनतेरस, छोटी दीवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन पूजा के बाद मानते हैं। लेकिन इन पर्वों की श्रृंखला में हर पर्व का अपना महत्व है। जहां लोगों ने धूमधाम से दिवाली मनाई वहीं गोवर्धन वाले दिन अन्नकूट और गोवर्धन पूजा करके भगवान का आशीर्वाद लिया और आज सभी बहने भाई के घर जाकर विजय, शांति और रक्षा का तिलक लगा रही है ।
जयप्रकाश ने कहा कि मैं जब-जब सेवा बस्ती में आता हूं और बहनों का आशीर्वाद पाता हूं तो वह मुझे गरीब कल्याणकारी योजना को उनके बीच में ले जाने के लिए प्रेरित करती हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण। आओ हम सब मिलकर गरीब कल्याण के लिए काम करें । हमारे जो लोग सेवा बस्तियों में रह रहे हैं, उनके कल्याण के लिए काम करें और सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों को उन तक पहुंचा कर उनका लाभ दिलाए।
जयप्रकाश ने आगे कहा कि बहनों का आशीर्वाद हमेशा मेरे लिए रक्षा कवच का काम करता है । मेरे साथ झुग्गी बस्ती के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जैसे नितेश राजपूत, विपिन रुककड, अलाउद्दीन मंसूरी, सरस्वती, रमा, रामकन्या, अंशुल, जवाहर, रामजीत, जिलाजीत, डॉक्टर रोहिल्ला, डॉक्टर कटारिया और कई बहन उपस्थित थी। जहां 300 से अधिक बहनों ने मुझे तिलक लगाया।