-आंखों में धूल झोंकने जैसा है अनियमित कालोनियों को हाउस टैक्स में छूट का दावाः मुकेश गोयल
-अनियमित कालोनियों के 50 गज तक के मकानों को दी जाए हाउस टैक्स से छूटः मुकेश गोयल


एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता और वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने अनियमित कालोनियों में रहने वालों को हाउस टैक्स में छूट दिए जाने के भारतीय जनता पार्टी के दावे को आंखों में धूल झोंकने जैसा बताया है। उन्होंने कहा कि जब तक यह कालोनियां नियमित नहीं हो जातीं, तब तक नगर निगम को यहां से हाउस टैक्स वसूलने का कोई अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें- सदर बाजार का बुरा हाल… न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग और न सैनेटाइजर का इस्तेमाल
मुकेश गोयल ने कहा कि दिल्ली की 1700 से ज्यादा अनियमित कालोनियों में ज्यादातर गरीब लोग रहते हैं। इन कालोनियों में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने अपने रहने के लिए 25, 30 और 50 गज के मकान बना रखे हैं। जबकि नगर निगम इन कालोनियों में कोई सेवाएं नहीं दे पा रहा है। ऐसे में यदि हाउस टैक्स वसूला भी जाता है तो, अनियमित कालोनियों के 50 गज तक के मकानों को हाउस टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- DELHI RIOTS: पांच लोगों ने करोड़ों में किया था लोगों की जान का सौदा!
मुकेश गोयल ने कहा कि नगर निगम इन कालोनियों में सफाई जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं दे पा रहा है। ऐसे में यहां से हाउस टैक्स भी नहीं वसूला जाना चाहिए। सत्ताधारी बीजेपी के नेता केवल टैक्स वसूली बढ़ाने के लिए इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं। नियमानुसार जिस साल से अनियमित कालोनियों को नियमित किया जाए, उसी साल से यहां से हाउस टैक्स वसूला जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- जानें, इस सप्ताह राहु-केतु की वक्री चाल से क्या होगा आपकी राशि का हाल?
मुकेश गोयल ने निगम आयुक्त और महापौर से मांग की है कि पहले अनियमित कालोनियों से हाउस टैक्स वसूली की योजना को संशोधित किया जाए। अनियमित कालोनियों के 50 गज तक के मकानों को हाउस टैक्स के दायरे से बाहर किया जाए। इन कालोनियों को पहले नियमित किया जाए और इसके बाद ही इन कालोनियों से हाउस टैक्स की वसूली सुनिश्चित की जानी चाहिए।