-सियासत के निसाने पर बागेश्वर धाम के सरकार
जतन किशोर शुक्ला/ उदयपुर-नई दिल्लीः 25 मार्च, 2023।
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। केवल इतना ही नहीं बल्कि 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सूत्रों की मानें तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सियासत का शिकार बनाया जा रहा है। मामला राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) का है। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में भावनाओं को आहत करने और भड़काऊ भाषण देने के लिए के मामले दर्ज कराया गया है। उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर (Chandrashil Thakur) ने बताया कि शहर के गांधी मैदान में गुरूवार को आयोजित एक धर्मिक सभा के दौरान उनके कथित भड़काऊ भाषण को लेकर हाथीपोल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथित तौर पर कहा था कि कुंभलगढ़ में 100 हरे झंडे लगे हैं, जिन्हें भगवा से बदला जाना चाहिए, ये भगवा का देश है ना कि हरा का।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस भाषण के बाद मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए उदयपुर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर उदयपुर के केलवाड़ा इलाके में 5 लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह लोग कुंभलगढ़ में एक धार्मिक स्थान पर झंडे हटाने और उनकी जगह भगवा झंडे लगाने की कोशिश कर रहे थे। केलवाड़ा के थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपियों को कुंभलगढ़ शहर के पास एक धार्मिक स्थल पर झंडे हटाने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर कुछ पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई हैं।
कार्रवाई में दिख रही सियासी झलक
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बागेश्वर धाम के मुखिया धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर की कार्रवाई में सियासी झलक दिखाई दे रही है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस तरह के हिंदुवादी बयान अक्सर देते रहते हैं। लेकिन उनके खिलाफ किसी दूसरे राज्य में इस तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जबकि कांग्रेस के शासन वाली राजस्थान पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है कि गुरूवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म की गई थी और गुरूवार को ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार पहले भी हिंदू विरोधी गतिविधियों को अंजाम देती रही है।
चर्चा में बने हुए है धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के मुखिया धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अपने चमत्कारों की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उनके चमत्कारों की चर्चा पूरे देश में है। वह अपनी कथा के दौरान भक्तों के सवाल पहले से ही एक कागज में लिखकर रख लेते हैं और उसमें उपाय भी लिख देते हैं। जब कोई भक्त उनके पास अपनी समस्या लेकर आता है तो वह उसके नाम का पर्चा निकाल देते हैं। उनके इस चमत्कार की चर्चा हर जगह हो रही है। हालांकि बाबा के इस चमत्कार का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है।