-मध्यम, हल्के और सेवा उद्योगों के लिए जारी किये जाएंगे लाइसेंस
-नॉर्थ निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने औद्योगिक इलाकों के भवनों की सभी मंजिलों पर फैक्ट्री के लाइसेंस देने के लिए आदेश जारी कर दिया है। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बताया कि रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने व मौजूदा औद्योगिक बुनियादी ढांचे के उपयोग के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्रों में सभी मंजिलों पर फैक्ट्री लाइसेंस को मंजूरी दे दी है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने राजधानी दिल्ली के विभिन्न औद्योगिक इलाकों में भवनों की सभी मंजिलों पर फैक्ट्री के लाइसेंस जारी करने की अनुमति का आदेश जारी कर दिया है। pic.twitter.com/2Jo9rGiIWj
— A2Z-NEWS (@A2ZNEWS6) February 16, 2021
उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मध्यम, हल्के और सेवा उद्योगों के लिए सभी मंजिलों पर फैक्ट्री लाइसेंस देने को वही मंजूरी दी है जहां भूतल निर्धारित भवन निर्माण मानदंडों के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि कोई भी औद्योगिक इकाई धारक उत्तरी दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से फैक्टरी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।
यह भी पढ़ें- गुरू उदय, शुक्र अस्त… आप भी जानें, कौन सी राशि वाले जातक रहेंगे मस्त!
उन्होंने कहा कि काफी समय से औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा यह मांग की जा रही थी जिसे आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मंजिलों पर फैक्ट्री लाइसेंस से मंजूरी के बाद नए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को बल मिलेगा।