गुरूवार से होगी दिल्ली बीजेपी में केंद्रीय प्रवक्ताओं की एंट्री

-बीजेपी ने तेज की ‘इलेक्शन वॉर रूम’ की धार

जे.के.शुक्ला/ नई दिल्लीः 9 नवंबर, 2022।
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने ‘इलेक्शन वॉर रूम’ की धार तेज कर दी है। गुरूवार से 10 नवंबर से दिल्ली बीजेपी के चुनावी अभियान में दो राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की एंट्री होने जा रही है। इसके साथ ही पार्टी का चुनावी अभियान और तेजी पकड़ लेगा। पार्टी ने इस बार नया प्रयोग करते हुए अलग से ‘नमो साइबर वॉरियर्स’ के गठन का नया प्रयोग किया है।
दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि गुरूवार से राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और गौरव भाटिया दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आकर विभिन्न मुद्दों पर प्रेस को संबोधित करेंगे। निगम चुनाव को लेकर बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेता अब तक दिल्ली बीजेपी कार्यालय में आकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत के साथ चुनावी जंग में शामिल हो चुके हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नाम शामिल हैं। हालांकि संबित पात्रा इससे पहले भी कई बार दिल्ली बीजेपी कर्यालय में आकर प्रेस को संबोधित कर चुके हैं। लेकिन निगम चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन दोनों प्रवक्ताओं को पहली बार इस काम पर लगाया गया है।