-ए एच खान को हटाने के स्पष्ट आदेश के बावजूद कही केवल जांच की बात
-नेता सदन सत्यपाल सिंह ने स्थायी समिति में जताई कड़ी नाराजगी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में एक बार फिर क्वालिटी कंट्रोल विभाग में कांट्रेक्ट पर तैनात ए एच खान का मामला उठाया गया। नेता सदन सत्यपाल सिंह ने कहा कि कई बैठकों में ए एच खान को हटाने का मामला उठाया जा चुका है, लेकिन अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रे हैं। बैठक में विभिन्न इलाकों में खुल रहे शराब के ठेकां और बढ़ते प्रदूषण को को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ेंः दिल्लीः बदतर हालात… 90 फीसदी कांग्रेसी पार्टी छोड़ने को तैयार!
बैठक शुरू होते ही सदन के नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के सभी क्षेत्रों में जिस तरीके से शराब की दुकान खोली जा रही हैं वह अपने में शर्मनाक है इन शराब की दुकानों के खुलने से दिल्ली का माहौल खराब होगा युवा पीढ़ी में नशे की लत बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जिन भवनों में शराब के ठेके खुले जा रहे हैं उनकी जांच कराई जाए कि उनमें भवन उप-नियमो का पालन हुआ है कि नहीं।
यह भी पढ़ेंः BJP: जहां था समापन समारोह… वहीं के नेता को मंच पर नहीं मिली जगह!
वही सत्यपाल सिंह ने कहा कि क्वालिटी कंट्रोल विभाग में बैठे अधिकारी ए एच खान को अभी तक क्यों नहीं हटाया गया। यह स्थाई समिति की अवमानना है। इसलिए अधिकारी को जल्दी से जल्दी हटाया जाए ,स्थाई समिति अध्यक्ष बीएस पवार ने भी कहा कि सदस्यों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए निगमायुक्त इस पर तत्काल कार्रवाई करें। वही निगमायुक्त ने अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि ए एच खान के मामले को लेकर लीगल और फाइनेंस से ओपिनियन लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः नॉर्थ निगम का कारनामाः बेदखल होने वाले क्लबों में से ‘नेशनल क्लब’ का नाम हटाया… करोड़ों का मामला
जल्दी इस मामले में जानकारी आपको दे दी जाएगी। इसको लेकर सदन नेता सत्यपाल सिंह ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीएस पवार साहब अगर अगली स्टैंडिंग कमेटी से पहले क्वालिटी कंट्रोल में तैनात ए एच खान को नहीं हटाया गया तो अगली बैठक में शामिल नहीं हूंगा। एक तरफ खान को बचाने के लिए निगमायुक्त अपनी दलील दे रहे हैं वही नेताओं का कहना है स्थाई समिति की कमेटी अपने में पावरफुल कमेटी है और जो भी मामला इसमें उठाया जाता है।
उस पर कार्रवाई करना निगम आयुक्त की जिम्मेदारी है। अब देखना है की अगली स्थाई समिति की बैठक से पहले क्वालिटी कंट्रोल में तैनात इस अधिकारी को हटाया जाता है कि नहीं। वही बैठक के दौरान पार्षद पुनीत आवाज उठाते हुए कहा कि निगम के अधिकारी लगातार सीलिंग की कार्रवाई कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पहले ही करोना कि मार की वजह से जनता परेशान है। वहीं अब निगम के अधिकारी हाउस टैक्स जमाना करने पर बैंक्वेटहॉल सील करने के नोटिस दे रहे हैं समिति के डिप्टी चेयरमैन दीपक मल्होत्रा ने भी निगम द्वारा की जा रही सीलिंग की कार्रवाई को रोकने की बात कही इसके साथ-साथ उन्होंने निगमायुक्त से कहा कि वह जल्द से जल्द पार्षदों को फंड उपलब्ध कराएं ताकि क्षेत्र में कुछ काम करा सके।