DJA की चुनाव प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरु, 10 सितंबर को मतदान

-24 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जा सकता है नामांकन
-सदस्यता शुल्क जमा करने वाले सदस्य ही कर सकेंगे हिस्सेदारी

एसएस बयूरो/ नई दिल्लीः 23 अगस्त।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) से संबद्ध दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (डीजेए) के चुनाव 10 सितंबर, 2024 को होंगे। डीजेए के चुनाव अधिकारी अशोक किंकर के अनुसार चुनाव प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरु होगी। चुनाव में 1 अध्यक्ष, 4 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 3 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष और 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जाएगा। गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार अशोक किंकर को 20 जून, 2024 को हुई कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव अधिकारी घोषित किया गया था।
चुनाव के लिए नामांकन 24 अगस्त शनिवार से 31 अगस्त 2024 शनिवार को सांय 4 बजे तक किया जा सकता है। 31 अगस्त 2024 को ही नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 सितंबर, 2024 तक नाम उम्मीदवारों के द्वारा नाम वापस लिए जा सकते हैं। नाम वापसी के पश्चात यदि आवश्यकता होती है तो मतदान 10 सितंबर 2024 को होगा और वोटों की गिनती मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन की जाएगी। नतीजों की घोषणा 11 सितंबर 2024 को की जाएगी। चुनाव में सदस्यता शुल्क जमा करने वाले सदस्य ही हिस्सा ले सकेंगे।