बिरला मंदिर में चल रहा अरण्य कांड का दिव्य प्रवचन… नवरात्रों में रोजाना हजारों भक्त हो रहे शामिल

-सरला देवी बिरला एवं बसंत कुमार बिरला की पुण्य स्मृति में किया जा रहा आयोजन
-रामजन्मोत्सव के अवसर पर होगा भव्य आयोजन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली।
चैत्र वासंतिक नवरात्रों के पावन अवसर पर भक्तों को राजधानी दिल्ली के बिरला मंदिर (Birla Mandir) में श्री रामचरित मानस (Shree Ram Charit Manas) के अरण्य काण्ड (Arndya Kand) का दिव्य प्रवचन सुनने का मौका मिल रहा है। श्री सनातन धर्म सभा लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिरला मंदिर) (Shri Sanatan Dharm Sabha Lakshmi Narayan Mandir) के द्वारा सरला देवी बिरला एवं बसंत कुमार बिरला की पुण्य स्मृति में किये गये इस आयोजन में स्वामी गिरीशानंद जी सरस्वती के श्रीमुख से रोजाना प्रवचन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 अप्रैल तक जारी रहेगा।
विनोद मिश्र के अनुसार वृंदावन के ससंत गिरीशानंद जी महाराज व्यास पीठ से उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को संबांधित करते हुए भक्ति के मार्ग को प्रशस्त कर रहे हैं। संयोजक केशवदयाल शर्मा ने बताया कि रामनवमी के दिन रामजन्मोत्सव के अवसर पर श्रीमति राजश्री बिरला विशेष पूजन संपन्न करेंगी। आयोजन में उनके अलावा नीरजा बिरला एवं कुमार मंगलम बिरला की विशेष उपस्थिति रही।