धर्मयात्रा महासंघ ने किया कवि सम्मेलन का आयोजन

-विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार रहे मुख्य अतिथि

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली। 08 अप्रैल।
धर्म यात्रा महासंघ (Dharm Yatra Mahasangh) ने विक्रम संवत 2081 (हिंदू नव वर्ष) (Hindu New Year) की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया। वीएचपी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू पषिद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार (International President Alok Kumar) मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के दिल्ली प्रांत संघचालक डॉ अनिल अग्रवाल, वीएचपी के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के सहमंत्री अशोक गुप्ता, राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा, क्षत्रीय संगठन मंत्री शिवनारायण सिंह, धर्मयात्रा महासंघ के के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष हितेन्द्र संगल, महामंत्री नरेंद्र बिंदल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, मंत्री संजीव शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयनका, महामंत्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन गोयल व धर्म यात्रा महासंघ के दिल्ली प्रांत के समस्त पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष व महामंत्री व उनकी समस्त टीम उपस्थित रही।
इस अवसर पर आलोक कुमार ने सभी को हिंदू नव वर्ष की बधाई दी, इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय नव वर्ष का कार्यक्रम का आयोजन आपके द्वारा किया चेतना का द्योतक है। आपके द्वारा तीर्थ में सेवा के कार्य निस्वार्थ भाग से करना आप सभी की आध्यात्मिक व भौतिक उन्नति को दर्शाता है, इस कार्य का विस्तार सरल होना चाहिए आप सभी परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर जाएं तथा वहां की सफाई व्यवस्था व अन्य समस्याओं का अध्ययन करें। उनके समाधान के लिए मनन व कार्य करें क्योंकि “भारत की आत्मा तीर्थों में वास करती- तीर्थों का विकास भारत का विकास है”। इस तरह के आयोजन से समाज में एकता आती है और भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है।
डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने दिल्ली प्रांत की नवगठित समिति का अभिनंदन करते हुए कार्य को बहुआयामी बनाने का जोर दिया तथा धार्मिक यात्राओं का भारतीय परंपराओं में समाज की समस्या में जो महत्वपूर्ण योगदान है, आप जैसे युवाओं द्वारा इस दिशा में किया गया कार्य तीर्थ के विकास में सहायक होगा।