-दिल्ली में पिछले हफ्ते तक आए डेंगू के 270 मामले, पिछले साल की तुलना में दोगुना हुआ आंकड़ाः बीजेपी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 11 जुलाई।
दिल्ली नगर निगम (MCD) में नेता प्रतिपक्ष (LOP) एवं पूर्व महापौर (Ex Mayor) सरदार राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली में दिन ब दिन बेकाबू होती डेंगू की स्थिति पर आप पार्टी (AAP) शासित दिल्ली नगर निगम प्रशासन पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले हफ्ते तक डेंगू के 270 मामले सामने आए हैं। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में दुगनी तेजी से बढ़े हैं। आम आदमी पार्टी जबसे दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज हुई है तबसे दिल्ली की स्थिति बदतर होती जा रही है। डेंगू का अभी से इतना प्रकोप है तो जब बारिश ढंग से शुरू होगी तब क्या होगा?
राजा इकबाल सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली की मेयर साहिबा को एसी दफ्तर से निकलकर धरातल पर देखना चाहिए कि दिल्लीवासी किन परिस्थितियों में रह रहे हैं। आप शासित दिल्ली नगर निगम हर मोर्चे पर बुरी तरह से विफल साबित हो रही है। पिछले दिनों हुई एक ही बारिश में सारी दिल्ली पानी पानी हो गई थी। जिससे पता चलता है कि नालों से गाद निकलने का कार्य भी ढंग से नहीं हुआ है। आप द्वारा पोषित भ्रष्टाचार के चलते न तो दिल्ली नगर निगम के पास पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक दवा का भंडार है और न ही मच्छरों के प्रजनन से निपटने के लिए कोई कार्ययोजना। मेयर साहिबा ने ना ही डेंगू के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए निगम के अस्पतालों को कोई दिशा-निर्देश दिए है। हम मेयर साहिबा से पूछना चाहते हैं कि दिल्ली के नागरिकों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा हैं।