बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन

-केजरीवाल सरकार ने दी है बिजली की दरों में बढ़ोतरी की इजाजत

एसएस ब्यूरो/ पूर्वी दिल्लीः 19 जुलाई, 2022
दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में पूरी बीजेपी मंगलवार को सड़कों पर उतर आई। दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन करके बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की। इसी कड़ी में मंगलवार को गांधी नगर विधानसभा में रघुवर पुरा वार्ड में चांद मोहल्ला चौक पर धरने का आयोजन किया गया।
पूर्वी दिल्ली के निवर्तमान मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा बिजली के बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ लोगो को भारी नाराजगी है। जनता पहले ही महंगाई की मार से परेशान है। लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। अघोषित बिजली कटौती होती रहती है। थोड़ी सी बारिश में दिल्ली की सड़कों और विभिन्न इलाकों में पानी भर जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों की समस्याओं का समाधान करने में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पूरी तरह से असफल रही है।
धरना-प्रदर्शन में बीजेपी नेता आर सी जैन, रोमेश गुप्ता, दीपिका जैन, कुसुम बंसल, प्रताप परिहार, रविंद्र अग्रवाल, बंटी शर्मा, गुलशन नारंग सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंचन माहेश्वरी ने की।