-बूचड़खाना बन्द होने से बेरोजगार हुए 15 से 20 हज़ार मजदूर
अमित जाधव/ मुंबई
कोरोना महामारी में मजदूर लगभग 5 से 6 महिनों से बेरोजगार हैं। प्रशासन से कोई भी आ?वासन नहीं दिया गया इसलिए अपने समर्थन के साथ दिखाने के लिए और देवनार बूचड़खाने को फिर से खोलने के लिए बांद्रा में धरना दिया गया। लगभग 15 से 20 हज़ार मज़दूरों के लिए डोनर एबटॉर के बंद होने के कारण, मटन शॉप के मालिक, शेफर्ड, कमीशन एजेंट अपने परिवारों को खिलाने के लिए कोई आय नहीं साथ ही बेरोजगार हैं।
यह भी पढ़ेंः- अशफाक के इश्क में अंधी शिखा ने अपने ही बेटे का करा दिया अपहरण
कई अन्य एसोसिएशन जैसे गावल एसोसिएशन और दलाल एसोसिएशन भी इस कारण से भाग लेते हैं ताकि डोनर एबटोरियर जल्द ही फिर से खुले ! महाप्रबंधक डॉ। योगेश शेट्टी ने आश्वासन दिया कि वह इस अनुरोध को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे। हमें उम्मीद है कि डोनर एबटोरियर जल्द ही फिर से खुलेगा। यह आश्वासन से मजदूर और खटीक फाउंडेशन सहमत होकर अपना धरना आंदोलन पीछे लिया।
यह भी पढ़ेंः- बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप… महिला बोली डीएनए टैस्ट कराओ
मजदूर और खटीक सहारा फाउंडेशन के अध्यक्ष नवैस जधवजी, ऑल महराष्ट्र खटीक असोशिएन के अकील ताडेजी , केना मार्किट के अहमद काम्बले इन्होंने मज़दूरों के साथ धरना में साथ दिया।