-31 मई को राशि परिवर्तन करेंगे शुक्र देव
नम सिंह/ नई दिल्लीः 16 मई, 2025।
ज्योतिष शास्त्र में दैत्यों के गुरू कहे जाने वाले शुक्र देव को धन-वैभव, मान समम्मान, भोग-विलास, प्रेम- आकर्षण और सुख-समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है। शुक्र देव फिलहाल मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और जल्दी ही वह इस राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र 31 मई को प्रातः 11 बजकर 42 मिनट पर मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे और 29़ मई तक इस राशि में ही गोचर करेंगे।
शुक्र देव के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर असर होगा। परंमु कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें दैत्य गुरू के इस राशि परिवर्तन से विशेष फलों की प्राप्ति होगी।
आईये आपको बताते हैं कि वह भाग्यशाली राशियां कौनसी हैंः-
मिथुनः मिथुन राशि के जातकों के लिए दैत्य गुरू शुक्र का यह गोचर विशेष लाभकारी साबित होगा। शुक्र का यह गोचर मिथुन राषि के 11वें भाव में होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को संतान सुख की प्राप्ति होगी। लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मित्रों और परिवारीजनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार के क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होगी और आनलाइन बिजनेस में भी फायदा होगा। सट्टेबाजी से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। पैसों की बचत करने में सफल रहेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सेहत संबंधी समस्याएं समाप्त होंगी। जीवन साथी के साथ समय अच्छा बीतेगा। लव लाइफ के लिए अच्छा समय है।
तुलाः तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र का यह गोचर भाग्यशाली साबित होगा। शुक्र का यह गोचर मिथुन राशि के 7वें भाव में होने जा रहा है। ऐसे में आपको अपने मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी के क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का निदान होगा। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो सकता है। व्यापार के क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होगी ओर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके मधुर संबंध रहेंगे। भागीदारी के व्यापार में विशेष लाभ की प्राप्ति होगी। आर्थिक उन्नति के अवसरों की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध रहेंगे और लव लाइफ के लिए भी समय अच्छा रहेगा।
कुंभः कुंभ राशि के जातकों के लिए देव गुरू शुक्र का यह गोचर लाभदायक रह सकता है। शुक्र का यह गोचर कुंभ राशि के तीसरे भाव में होने जा रहा है। इसकी वजह से इस राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होगी। किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और आपके कार्यों की सराहना होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी सोंपी जा सकती है। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा और वेतन में बढ़ोतरी और पदोन्नति के लाभ प्राप्त हो सकते हैं। शुक्र का यह गोचरकाल नया व्यापार शुरू करने के लिए अच्छा रहेगा। व्यापार में उम्मीद से ज्यादा लाभ मिल सकता है। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। जीवरसाथी के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा।
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)