SDMC में बजट की बैठकें ऑनलाइन करने की मांग

-कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने आयुक्त को लिखा पत्र

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
आने वाले दिनों में नगर निगम की स्थायी समिति और सदन की बैठकें वर्चुअल यानी कि ऑनलाइन होंगी। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने निगम आयुक्त से नगर निगम की सभी बैठकें फिलहाल वर्चुअल रूप में कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः सुरक्षा में चूकः सफल रहा कांग्रेस का मास्टर प्लान… कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके पीएम मोदी!

अभिषेक दत्त ने शुक्रवार को दक्षिणी निगम के निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बजट से संबंधित बैठकों के संबंध में एक पत्र भी निगम आयुक्त को सोंपा। बता दें कि जनवरी महीने में तीनों नगर निगमों को अपने-अपने बजट प्रस्तावों को मंजूरी देनी है। खास बात है कि इस दौरान कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

यह भी पढ़ेंः वीकेंड कर्फ्यूः जान लें, किसे सड़कों पर निकलने की रहेगी छूट?