-केंद्र ने फेम योजना के तहत पिछले एक साल दिल्ली को दीं 1300 इलेक्ट्रिक बसेंः वीरेंद्र सचदेवा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 14 दिसंबर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (State President Virender Sachdeva) ने गुरूवार को एक वक्तव्य में कहा कि दिल्ली को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) का तोहफा देने के लिए दिल्लीवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) के आभारी हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भारत सरकार (Central Government) के भारी उद्योग मंत्रालय की फेम योजना के तहत पिछले एक साल में दिल्ली को कुल 1300 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा दिया है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए विशेष सुविधाओं वाली ये बसें एक ओर जहां महिलाओं के लिए यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाएंगी, वहीं दूसरी ओर दिल्ली की सड़कों पर वाहन प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेंगी। दिल्लीवासी आज सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार से शर्मिंदा हैं, जिसने सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे में वित्तीय योगदान में देरी की है और इसे रोक दिया है, चाहे वह दिल्ली मेट्रो चरण -4 हो या आरआरटीएस हो और पिछले एक साल के दौरान डीटीसी के लिए एक भी बस नहीं खरीदी है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि यह देखना वाकई शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री कितनी बेशर्मी से नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाते हैं और उनका श्रेय लेते हैं, जबकि दिल्लीवासी अच्छी तरह से जानते हैं कि ये बसें केंद्र सरकार द्वारा दी गई हैं।