दिल्ली फिर पानी-पानीः राजधानी वासियों को झेलना पड़ रहा सरकार की लापरवाही का खामियाजाः जय प्रकाश

-पूर्व महापौर ने खुद इलाके में खड़े होकर कराया समस्या का समाधान

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
शुक्रवार की रात को हुई झमाझम बारिश की वजह से दिल्ली वालों को एक बार फिर भारी जलभराव का सामना करना पड़ा। उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली में शनिवार को सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण आईटीओ, मिंटो ब्रिज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, सदर बाज़ार, पहाड़गंज व अन्य सभी मुख्य स्थानों पर नागरिकों को जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तरी निगम में एक और मिड-डे मील घोटाला… गरीब बच्चों के मुंह से छीना निबाला!

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जलभराव की समस्या के लिए पूरी तरह दिल्ली सरकार ज़िम्मेदार है। सदर बाज़ार के तेलीवाडा क्षेत्र में जलभराव के कारण नागरिकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए उन्हें स्वयं खड़े होकर निगम कर्मचारियों के साथ पानी निकलवाने का कार्य किया ताकि नागरिकों को इस जलभराव की स्थिति से राहत दिलायी जा सके।

यह भी पढ़ें- SDMC: सवा करोड़ की मशीन… ढाई करोड़ का मेंटेनेंस… 10 करोड़ दांव पर!

उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार दावा करती रही कि जलभराव से निपटने के लिए उसके सभी विभागों जैसे कि लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग और डीएसआईआईडीसी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में इन विभागों द्वारा नालों की सफाई न किए जाने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सदर बाजार से निगम पार्षद और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की कि वे अपने विभागों को ज़रूरी क़दम उठाने के निर्देश दें ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके और नागरिकों को आने वाले दिनों में और परेशान न होना पड़े।